(इंडिया न्यूज) अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी(Gautam Adani) ने बीते रविवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि “अडानी समूह भारत की उद्यमी सफलता की कहानी का सिर्फ एक उदाहरण है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि भारत में 100 अदानी समूह बनाने की क्षमता है और आज एक उद्यमी बनने के लिए भारत से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती है।”
पीएम मोदी से रिश्ते पर दी प्रतिक्रिया
हाल के दिनों में ने मीडिया चैनल इंडिया टीवी को एक इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने अर्थव्यवस्था और निजी जिंदगी के बारे में बात की है। उन्होंने इस दौरान पीएम मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है।
अडानी ने पीएम मोदी से रिश्ते के सवाल पर कहा कि” मेरा पीएम से वैसा ही रिश्ता है जैसा देश के अन्य उद्यमी का पीएम से है। पीएम के द्वारा अडानी समूह को कोई विशेष सहायता नहीं दी जाती। सब कुछ सरकार के पॉलिसी के तहत होता है। हमारी कंपनी का सिद्धांत है कि हमलोग बिना बिडिंग जीते, सरकार के कोई भी प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर सकते।”
उन्होंने राहुल गांधी के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि” वो देश के एक सम्मानित नेता हैं। राहुल भी देश की प्रगति चाहते हैं। मै उनके बयानों को राजनीतिक बयानबाजी से ज्यादा नहीं देखता। उनकी अपनी पार्टी है, विचारधारा है, और वो अपना कार्य कर रहें हैं, मै अपना कार्य कर रहा हूं।”