India News (इंडिया न्यूज़), Delhi News: दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस बात का दावा किया है कि AAP से राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा की तरफ से सेलेक्ट कमिटी को भेजे गए प्रस्ताव में केवल सांसदों के नाम लिखे हुए हैं। उस पर किसी भी सांसद के हस्ताक्षर नहीं थे। चाहे वह असली हो या फिर नकली। अपने आप में ये बयान गलत है कि राघव चड्ढा ने फेक हस्ताक्षर किए हैं। वहीं अगर भारतीय जनता पार्टी इस आधार पर प्राथमिकी दर्ज कराएगी तो उसे ऐसा करने के लिए फेक दस्तावेज भी देने पड़ेंगे। उन्होंने कहा, “राघव चड्ढा के प्रस्ताव में कोई भी फर्जीवाड़ा नहीं है। चड्ढा के सवाल पूछने से भाजपा को दिक्कत है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की तरह राघव चड्ढा की भी संसद की सदस्यता खत्म करने की कोशिश की जा रही है।”

 

Also Read: