India News (इंडिया न्यूज), Jamia University Scuffle: दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में मंगलवार (22 अक्टूबर, 2024) की रात दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान छात्रों के दो गुटों में झड़प हो गई। हालात संभालने के लिए कैंपस में पुलिस फोर्स तक बुलाने की जरूरत पड़ गई। हालांकि बताया जा रहा है कि अब यूनिवर्सिटी का माहौल एकदम सही है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 7 के पास अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कुछ छात्र दीप जलाकर दिवाली उत्सव मना रहे थे।
क्यों हुई ये झड़प?
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के गेट नंबर-7 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद( एबीवीपी) के छात्रों द्वारा दीपोत्सव का आयोजन किया गया था। इसी दौरान किसी अन्य युवक का पैर दीये पर लग गया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच बहस हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों की तरफ से जमकर नारेबाजी की गई है। मुस्लिम छात्रों द्वारा ‘अल्लाह-हू-अकबर’ के नारे लगाए गए तो वहीं दूसरी तरफ हिंदू छात्रों द्वारा जय श्री राम के नारे लगाए गए हैं।
यमराज के बुलावे का संकेत होती है ये 5 घटनाएं, दिखे तो समझ जाए खत्म हो चुका है वक्त!
अब तक पुलिस से नहीं की गई शिकायत
जामिया में दो गुटों के बीच हुई झड़प के बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना मंगलवार रात को हुई लेकिन इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस के अनुसार छात्रों के एक समूह ने दिवाली समारोह में बाधा डाली। जिसके बाद दोनों समूह के बीच झड़प हुई। विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों के हस्तक्षेप के बाद स्थिति पर काबू पाया गया और छात्र तितर-बितर हो गए।
धनतेरस पर इन 5 राशियों के घर आएगा असली सौभाग्य, जानें कैसे उठाएं लक्ष्मी नारायण योग का लाभ
इस घटना से जुड़े कुछ कथित वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। जिनमें परिसर के अंदर छात्रों द्वारा ‘सांप्रदायिक नारेबाजी’ करने की बात सामने आई है। इस बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि विश्वविद्यालय के अंदर तनाव की सूचना मिलने के बाद एहतियात के तौर पर गेट के बाहर और परिसर के आसपास पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस को परिसर के आसपास निगरानी बढ़ाने को कहा गया है।