India News (इंडिया न्यूज), Viral News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में भाजपा सांसद की मटन पार्टी में भारी बवाल हो गया। दरअसल पूरा मामला ये है कि, इस मटन पार्टी में एक युवक को मटन की जगह ग्रेवी परोस दी गई। मीट लोफ न मिलने पर उसने खाना परोसने वाले को डांटा और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इस पर खाना परोसने वाले ने उसे विनम्रता से बात करने की नसीहत दी। यह बात खाने बैठे युवक को इतनी बुरी लगी कि वह उठकर उसे थप्पड़ मारने लगा। मारपीट के बाद लोग तितर-बितर हो गए। बवाल का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लोग पॉलीथिन की थैलियों में मटन भरकर घर ले जाते नजर आ रहे हैं।
वीडियो जमकर हो रहा वायरल
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, मिर्जापुर में मटन पार्टी का एक वीडियो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां मझवां विधानसभा क्षेत्र के करसड़ा ग्रामसभा स्थित भदोही सांसद विनोद बिंद के कार्यालय पर गुरुवार को भोज का आयोजन किया गया था। लोगों के मुताबिक करसड़ा स्थित कार्यालय पर निमंत्रण में करीब एक हजार लोग शामिल हुए थे। मामला तब बिगड़ गया जब सांसद के ड्राइवर के भाई को मीट की बाल्टी से मीटलोफ नहीं मिला। युवक को बकरे के टुकड़े की जगह ग्रेवी परोस दी गई। इस पर युवक ने टुकड़ा मांगने वाले को गाली दे दी और मारपीट हो गई।
सांसद के ड्राइवर को थप्पड़ मारने पर हुआ हंगामा
सांसद के ड्राइवर को थप्पड़ मारे जाने पर हंगामा हो गया। दोनों पक्ष आपस में मारपीट करने लगे। जिसमें उस पर बाल्टियों और अन्य बर्तनों से हमला किया गया। भोजन के लिए बैठे लोगों में भगदड़ मच गई। लोग अपनी प्लेटें लेकर बिखर गए। बताया जा रहा है कि, किसी तरह मामला शांत हुआ। सांसद के भोज में बकरे के टुकड़े के लिए हुई मारपीट में घायल हुए लोग भी मामला बढ़ने के डर से वहां से चले गए। हंगामा करने वाले लोगों के चले जाने के बाद चुनावी रण में भोज में आए लोगों को भोजन परोसने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया। बताया गया कि भोज में आए करीब 40 गांवों के लोगों ने दावत का लुत्फ उठाया। मारपीट शुरू होते ही सभी लोग वहां से चले गए।
भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में ममता देवी की मधुबनी पेंटिंग्स का प्रभावशाली प्रदर्शन