India News (इंडिया न्यूज),Stock Market:दिल्ली विधानसभा चुनाव  को लेकर सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है।दिल्ली विधानसभा चुनाव में 5 बजे तक 57.70 फीसदी मतदान हुआ है। चुनाव वाले दिन यानी सेंसेक्स-निफ्टी का हाल भी बेहाल रहा। 5 फरवरी को उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी आज 23700 के नीचे बंद हुआ।

टॉप लूजर और टॉप गेनर

एशियन पेंट्स, टाइटन कंपनी, नेस्ले इंडिया, एचयूएल, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज निफ्टी के टॉप लूजर रहे। जबकि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, अपोलो हॉस्पिटल्स, बीपीसीएल, अडानी पोर्ट्स टॉप गेनर रहे। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 0.40 फीसदी यानी 312.53 अंकों की गिरावट के साथ 78,271.28 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.18 फीसदी यानी 42.95 अंकों की गिरावट के साथ 23,696.30 पर बंद हुआ।

जोमैटो और जियो फाइनेंशियल के शेयर

जोमैटो और जियो फाइनेंशियल के शेयरों को लेकर एक बड़ी खबर है। ये दोनों शेयर मार्च में निफ्टी-50 इंडेक्स में शामिल हो सकते हैं। यह अनुमान जानी-मानी ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में जताया है। ब्रोकरेज ने कहा कि फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो और वित्तीय सेवा प्रदाता जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएस) को मार्च में निफ्टी 50 इंडेक्स के पुनर्संतुलन में शामिल किया जा सकता है।

Hero Fincorp का बैड लोन से घाटा 80% बढ़ा

एनबीएफसी हीरो फिनकॉर्प के कर्ज में वित्त वर्ष 2025 की पहली तीन तिमाहियों में 80 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। यह एक साल पहले की समान अवधि के 1214.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 2180.9 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने नियामकीय फाइलिंग में यह जानकारी दी है। कंपनी ने 1874.73 करोड़ रुपये के 2.95 लाख से अधिक बट्टे खाते में डाले गए कर्ज को मात्र 49.85 करोड़ रुपये में बेच दिया।

‘अभी चुकाएं 99,000 रुपये और जीवन भर अनलिमिटेड गोलगप्पे का उठाएं आनंद’…नागपुर के इस भईया का ऑफर हुआ वायरल

मिल्कीपुर सीट पर बुर्के के अंदर से क्या खेल कर रही थीं महिलाएं? हटाया तो फटी रह गई पुलिसवालों की आंखें

6 दिन बाद इन राशियों की बदल जाएगी जिंदगी, बाकी लोग जुबान पर लगा लें लगाम, जानें ऐसा क्या होने वाला है?