India News (इंडिया न्यूज),MahaKumbh Stampede:महाकुंभ में भगदड़ की वजह से हर कोई शॉक में है।  इस हादसे में कई दर्जन लोग घायल भी हुए हैं। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक सभी पीड़ित परिवारों का दुख बांट रहे हैं। इसी बीच कुंभ नगर के एसएसपी राजेश द्विवेदी के बयान ने नया बवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने इस घटना को भगदड़ मानने से इनकार कर दिया। एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि महाकुंभ में भगदड़ नहीं मची। उन्होंने कहा कि यह घटना भीड़ की वजह से हुई और इसमें कुछ लोग घायल हुए हैं। एसएसपी राजेश द्विवेदी के इस बयान ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं और कई लोगों ने इस हादसे के लिए उनकी बदइंतजामी को जिम्मेदार ठहराया है। चूंकि एसएसपी राजेश द्विवेदी इस समय सुर्खियों में हैं, इसलिए उनके बारे में ठीक से जानने का यही सही समय है। उनकी प्रोफाइल में जाने से पहले आइए जानते हैं कि उन्होंने ऐसा क्या कहा, जिससे बवाल मच गया है। समाचार एजेंसी को दिया गया बयान

भगदड़ नहीं मची-SSP

दरअसल बुधवार सुबह समाचार एजेंसी एएनआई ने महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर उनकी राय जानने की कोशिश की। समाचार एजेंसी ने अपने सवाल में भगदड़ के बारे में पूछा, लेकिन आईपीएस राजेश द्विवेदी ने सवाल खत्म होने से पहले ही जवाब दे दिया। उन्होंने कहा कि यहां भगदड़ नहीं मची। थोड़ी भीड़ ज्यादा थी, इसलिए कुछ श्रद्धालु घायल हो गए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और जो घाट खुले हों, वहीं स्नान करें। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के रहने वाले आईपीएस राजेश द्विवेदी ने ग्रेजुएशन के बाद एमबीए तक की पढ़ाई की है।

कौन हैं SSP राजेश द्विवेदी

अपनी पढ़ाई के दौरान ही वे यूपी पीसीएस परीक्षा में शामिल हुए और 1997 में पीपीएस के लिए चयनित हुए। 16 साल की सेवा के बाद वे आईपीएस कैडर में पदोन्नत हुए और साल 2013 में एसपी बने। 30 मई 1969 को जन्मे राजेश द्विवेदी की शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हुई और उन्होंने प्रयागराज में करीब 15 साल गुजारे हैं। नौकरी में आने के बाद वह यूपी एटीएस, यूपी एसटीएफ में सेवाएं देने के अलावा कई जिलों में डीएसपी, एडिशनल एसपी और जिला पुलिस कप्तान भी रह चुके हैं। इससे पहले वह रामपुर के एसपी थे। महाकुंभ के एसएसपी बनने से पहले वह हरदोई जिले के प्रभारी थे।

महाकुंभ भगदड़ के बाद प्रशासन सख्त; 2 दिन के लिए बॉर्डर सील, 60 बसें रद्द, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर

पहली नजर में ही अघोरी को दिल दे बैठी रशियन, सभी मर्यादाओं को तोड़कर रचाई शादी!

धर्म परिवर्तन कर हिंदू बना युवक लापता; पत्नी का आरोप- परिजनों ने किया था फतवा जारी, हत्या की जताई आशंका