India News (इंंडिया न्यूज), Weather Update, नई दिल्ली: आज देश में मौसम का हाल मिला जुला रहने वाला है। घर से निकलने से पहले मौसम को लेकर IMD का लेटेस्ट अपडेट जान लें। बात करें दिल्ली – NCR की तो आज सुबह से ही सुनहरी धूप निकली हुई है। राजधानी दिल्ली और उसके आस पास के  इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान है। वहीं देशभर में बूंदा बांदी हो सकती है।

मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार  दिल्ली-एनसीआर में मौसम शुष्क कुछ दिन तक बना रहेगा। इसके साथ ही 21 और 22 सितंबर को हल्की बारिश हो सकती है।

मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में अगले 2-3 दिन में फिर राज्य में मानसूनी हवाएं चलने लगेंगी। वहां के भोपाल, ग्वालियर, चंबल, रीवा, इंदौर और उज्जैन में 22-23 सितंबर को भारी बारिश होने का अनुमान है।

वहीं उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम विज्ञान ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है। देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में हल्की बारिश हो सकती है।  उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में अगले तीन दिन तक कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

इन राज्यों में झमाझम बारिश

पूर्वोत्तर भारत में ;

  • सिक्किम,
  • ओडिशा,
  • पश्चिम बंगाल,
  • पूर्वी मध्य प्रदेश,
  • छत्तीसगढ़,
  • राजस्थान,
  • पंजाब,
  • हरियाणा,
  • हिमाचल प्रदेश,
  • उत्तराखंड,
  • कोंकण और गोवा,
  • अंडमान और लक्षद्वीप,
  • तेलंगाना के कुछ हिस्सों और आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें:-