India News (इंडिया न्यूज), Vivo X100 Ultra: आज के समय में बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। हर महीने कितने स्मार्टफोन लॉन्च होते हैं। हर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए फीचर्स वाले स्मार्टफोन पेश कर रही है। अब एक ऐसा स्मार्टफोन आ रहा है जो बाजार में तहलका मचाने वाला है। अगर आपको वीवो के स्मार्टफोन पसंद हैं तो कंपनी अब एक ऐसा फोन लाने जा रही है जिसमें सिम कार्ड की जरूरत नहीं होगी।

बता दें कि, कंपनी आने वाले दिनों में Vivo X100 Ultra को बाजार में लॉन्च कर सकती है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें सिम कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। यानी आप इस फोन से बिना सिम के भी कॉल कर सकेंगे।

सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट

दरअसल Vivo X100 Ultra को लेकर लगातार लीक्स सामने आ रहे हैं। फिलहाल, कंपनी की ओर से अभी तक इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। हाल ही में इस फोन को सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था। सर्टिफिकेशन साइट पर इसके स्पॉट होने से पता चला है कि इसमें यूजर्स को सैटेलाइट कनेक्टिविटी का फीचर मिलेगा।

Taliban Regime: अफगानी महिलाओं के लिए पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने कहीं बड़ी बात, शिक्षा को बताया महत्वपूर्ण मुद्दा -India News

Vivo X100 Ultra को इस हफ्ते 3C सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था। अब इस फोन को चीन की रेडियो सर्टिफिकेशन साइट पर भी देखा गया है। वेबसाइट पर यह स्मार्टफोन मॉडल नंबर V2366GA के साथ पाया गया है। अगर यह स्मार्टफोन सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ आता है तो यह वीवो का पहला फोन होगा जिसमें यह फीचर दिया जाएगा।

कंपनी ने नहीं दी अभी जानकारी

बता दें कि, अभी तक कंपनी ने इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की है। इस फोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ सिम कार्ड का विकल्प भी होगा। फिलहाल यह पुष्टि नहीं हुई है कि सैटेलाइट कनेक्टिविटी सिर्फ मैसेज के लिए काम करेगी या इसका इस्तेमाल कॉलिंग के लिए भी किया जा सकेगा।

Pakistan Judiciary: ISI कर रहा पाकिस्तान की न्यायिक व्यवस्था में दखल, जानिए SC जज ने क्या कहा? -India News