India News ( इंडिया न्यूज़ ) Isha Ambani Twins Birthday Party: मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने अपने जुड़वा नातियों आदिया और कृष्णा का पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया। ये दोनों ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल के जुड़वा बच्चे हैं, उनका जन्म 19 नवंबर, 2022 को हुआ था। इस मौके पर अंबानी परिवार ने आज यानी 18 नवंबर को मुंबई के जियो वर्ल्ड गार्डन में एक शानदार बर्थडे पार्टी का आयोजन किया। जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े-बड़े सितारों ने शिरकत की। इस मौके पर कैटरीना कैफ और कियारा आडवाणी समेत कई बॉलीवुड हस्तियां मौजूद रहीं। पार्टी में आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे भी शामिल हुई। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ ने पार्टी के लिए ऑरेंज कलर की ड्रेस पहनी। हमेशा की तरह इस ड्रेस में भी एक्ट्रेस काफी सुंदर लग रही थी। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप और रिबन सैंडल कैरी किए थे।
अनन्या पांडे
वहीं पार्टी में अनन्या पांडे भी पहुंची। अनन्या ने क्रीम कलर का ऑफ शोल्डर फ्रॉक पहना, जिसके साथ एक्ट्रेस ने बेबी पिंक कलर के शूज और वाइट कलर का पर्स कैरी किया। इस लुक में एक्ट्रेस बेहद प्यारी लग रही थी।
राशा थडानी
राशा खूबसूरती में अपनी मां रवीना टंडन को टक्कर तो देती ही है, लेकिन इन दिनों उन्हें बड़ी से बड़ी पार्टियों का भी हिस्सा होते हुए देखा जा रहा है। राशा अपनी खूबसूरती के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं।
ये भी पढ़ें – BB 17-Weekend Ka Vaar: बिग बॉस के घर में चला क्रिकेट का खुमार, इस अंदाज में दिखे भाईजान