India News (इंडिया न्यूज़), Citizenship Amendment Act: CAA यानी नागरिकता संशोधन कानून पूरे देश में लागू हो गया है। अब इसे लेकर पॉलीटिकल पार्टियों के बीच बयानों की बमबारी हो रही है। इसी बीच, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का बयाय आया है, जिसे लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। केजरीवाल ने बीजेपी द्वारा चुनाव से पहले सीएए लागू करने पर भी सवाल खड़ा किया।
केजरीवाल ने क्या कहा?
केजरीवाल ने कहा CAA क़ानून लागू होने से भारी संख्या में पाकिस्तान और बांग्लादेश से लोग आकर हमारे देश में बसेंगे। उन्हें कहाँ बसाया जाएगा? क्या आप चाहेंगे कि आपके घर के सामने पाकिस्तान से आए लोग झुग्गी डालकर रहें? क्या आप सुरक्षित महसूस करेंगे? क़ानून व्यवस्था चरमरा जाएगी। और ये लोग कौन होंगे? देश की सुरक्षा का क्या होगा? केजरीवाल ने कहा शरणार्थियों की वजह से दिल्ली में रेप और चोरी की घटनाएं बढ़ सकती हैं।
ये भी पढ़ें- UPI: ‘यूपीआई पेमेंट पर पंजाब में सेना की पलटन पर हमला, ढाबा कर्मचारियों ने लोहे और रॉड से किया वार
बुधवार, 13 मार्च को अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा देश में पहले से ही महंगाी और बेरोजगारी की समस्या है जिसका समाधान निकाले के बजाय बीजेपी शरणार्थियों को भारत में बसाना चाहते हैं। उन्हें नैकरी देंगे, उनके लिए घर बनवायेंगे तो हमारे यहां के लोगों का क्या होगा। ये हमारे पैसे को पाकिस्तान से आये लोगों पर खर्च करेंगे। बीजेपी वोट बैंक की गंदी राजनीति कर रही है। केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे देशों से लोग यहां आ गए तो यहा सुरक्षा व्यवस्था चरमरा जायेगी। देश में चोरी, डकैती, रेप, और दंगे बढ़ जायेंगे।
गृहमंत्री अमित शाह ने दिया जवाब
केजरीवाल के ‘शरणार्थियों को नागरिकता देने से चोरी और बलात्कार बढ़ेंगे’ वाले बयान पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, केजरीवाल अपने करप्शन के उजागर होने से मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। उन्हें ये नहीं पता कि ये लोग भारत में आ चुके हैं और यहां रह रहे हैं। शाह ने कहा उन्हें इती ही चिंता है तो वो बाग्लदेश से आने वाले घुसपैठियों की करें। केजरीवाल रोहिंग्या का विरोथ क्यों नहीं करते? केजरीवाल के बयान पर बीजेपी के लीडर रविशंकर प्रसाद ने भी निशाना साधा। उन्होंने कहा मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं सीएए के तहत न तो किसी की नारिकता छिनी जायेगी न ही नौकरी।
ये भी पढ़ें- CBSE new Chief: राहुल सिंह होंगे CBSE के नये प्रमुख, इन विभागों में भी हुआ फेरबदल