India News (इंडिया न्यूज),Terrorist in Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही केंद्र सरकार और भारतीय सेना एक्शन मोड में है। ऐसे में गुरुवार को एनआईए की विशेष अदालत ने जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवाद को कथित तौर पर मदद करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ आरोप तय किए हैं। दरअसल, एनआईए अदालत ने यूएपीए मामले में आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए।
आतंकियों की ऐसे करते थे मदद
जानकारी के मुताबिक इन चारों गद्दारों पर पिछले साल UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया था। इतना ही नहीं बल्कि कई और भी धाराएं इन गद्दारों पर दर्ज थी। जिसके बाद स्पेशल एनआईए कोर्ट ने इस मामले में आरोपियों के आरोप तय कर दिए हैं। इस दौरान अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपियों ने डोडा में आतंकवादियों को खाना और दूसरा साजोसामान सहायता देकर गुप्त रूप से या खुले तौर पर उनका समर्थन करते पाए गए हैं।
अब मिलेगी जहन्नुम से भी बदतर सजा
आतंकवाद को बढ़ाने वाले दहशतगर्दों के 4 मददगारों पर अब मुसीबत आ टूटी है। आपको बता दें, मालवास के मुनीर हुसैन, कुलहंड के तनवीर अहमद, बग्गर-अस्सार के नूर आलम और हेरानी के कुंज लाल के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं। इन चारों पर पिछले साल 16 जुलाई को डेसा पुलिस स्टेशन ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।