नई दिल्ली। इस वक्त दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है। आज दिल्ली में घना कोहरा देखने को मिला। कई स्थानों पर विजबिलिटी जीरो(Zero visibility) थी। कार में यात्रा कर रहे लोग बमुश्किल 10-50 मीटर देख पा रहे थे। कई ट्रेनें घंटों विलंब चल रही है। फ्लाइटें लेट या डायवर्ट हो गई है। लोगों को काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है। खासकर बच्चों और वृद्ध को सावधान रहने को कहा गया है। स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद किया जा चुका है।

भारतीय मौसम विभाग ने आंकड़े जारी कर दिल्ली समेत अन्य शहरों की विजिबिलिटी की जानकारी दी है। आईएमडी के अनुसार आज सुबह 5:30 बजे भटिंडा में 0 मीटर, अमृतसर में 25 और अंबाला में 25-25 मीटर, हिसार में 50 मीटर, दिल्ली (सफदरजंग) में 25 मीटर, दिल्ली (पालम) में 50 मीटर; उत्तर प्रदेश: आगरा-0 मीटर, लखनऊ (अमौसी)-0 मीटर, वाराणसी (बाबतपुर)-25 मीटर, बरेली-50 मीटर, बहराइच में आज सुबह 5:30 बजे दर्ज की गई दृश्यता -50 मीटर, प्रयागराज -50 मीटर; बिहार: भागलपुर-25 मीटर, पूर्णिया और गया-50-50 मीटर, पटना-50 मीटर; उत्तर पश्चिम राजस्थान: गंगानगर – 25 मीटर दर्ज किया गया।

सीजन में पहली बार ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में पारा 10 डिग्री से नीचे

मौसम विभाग के द्वारा इस सीजन में पहली बार मैदानी क्षेत्रों में पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज की गई। जिसमें दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और बिहार शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार यह तापमान अभी कुछ और दिन ऐसे ही बने रहने की संभावना है। आईएमडी की ताजा अपडेट के अनुसार मंगलवार की शाम को एक नया पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे रहा है। इसके कारण पूरे उत्तर भारत, मध्य भारत के न्यूनतम तापमान 3-4 डिग्री तक बढ़ने के आसार हैं।

 

ट्रेनें लेट, फ्लाइट डायवर्ट

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दृश्यता कम होने के कारण शारजाह से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया है। इसके अलावा कई फ्लाइटें कम विजिबिलिटी होने के कारण समय से उड़ान नहीं भर सकी है। वहीं भारतीय रेलवे के अनुसार उत्तर भारत में 29 ट्रेनें विलंब से चल रही है।