India News (इंडिया न्यूज), Crime News: हैदराबाद से बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आ रही है। दरअसल पूरा मामला ये है कि, बुधवार (12 मार्च, 2025) की सुबह कुकटपल्ली के केपीएचबी इलाके में चेन स्नेचिंग की एक चौकानें वाली घटना सामने आई है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि, एक महिला अपने घर के बाहर सुबह-सुबह रंगोली बना रही है। रंगोली बनाकर वो घर के अंदर प्रवेश करती है। घर का मुख्य दरवाजा खुला रह जाता है। कुछ देर के बाद एक शख्स जिनके चेहरे पर नकाब है और जो नारंगी रंग का टी शर्ट और ब्राउन कलर का ट्राउजर पहने हुए नजर आ रहा है।
पानी मांगने के बहाने घर में घुसा चेन स्नैचर
घटना के सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट पता चलता है कि चोर पानी लेने के बहाने महिला के कमरे में घुसा था। इस शख्स के हाथ में एक पानी का बोतल है, जिसे लेकर बेधड़क वो महिला के घुसता है और कुछ समय के बाद महिला के चीखने की आवाज आती है। इसके ठीक बाद सबसे पहले चोर भागता हुआ नजर आता है। जिसके पीछे-पीछे महिला भी चिल्लाते हुए भागती हुई नजर आ रही है।
घटना का वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर surya reddy नामक यूजर ने चोरी की इस घटना का वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा कि, मंदिर बस स्टॉप के पास एक महिला अपने घर के सामने रंगोली बनाकर कमरे में प्रवेश कर रही थी, तभी एक चेन स्नैचर ने पानी मांगने के बहाने पीड़िता अंजलि (50) का पीछा किया और उसके गले से एक तोला सोने की चेन छीनकर भाग गया। इस पूरे मामले पर इंस्पेक्टर केपीएचबी का बयान भी सामने आयाहै। जिसमें उन्होंने बताया कि घटना के दौरान उसका पति दूध लेने बाहर गया था। अब प्यासे लोगों को पीने का पानी देना भी खतरनाक हो गया है। अनजान लोगों से सावधान रहें।