India News ( इंडिया न्यूज़ ) China Respiratory IIIness : कोरोना के बाद एक फिर से चीन के लोग ‘रहस्यमयी’ बीमारी से जूझ रहे है। बता दें विश्व स्वास्थ्य संगठन चीन में फ़ैली बीमारी पर नजर बनाए हुए हैं। विशेषज्ञ इस नई तरह की बीमारी की भो कोविड-19 से जोड़ कर देख रहे हैं। बताया किया जा रहा है कि ये बीमारी भी तेजी के साथ एक शहर से दूसरे शहर फ़ैल सकती है। चीन में तेज बुखार के साथ सांस फुला देने वाली इस बीमारी के कारण हजारों बच्चें बीमार है। अब अस्पतालों में बेड भी खाली नहीं हैं। वहीं अमेरिका भी इस बीमारी को लेकर चिंता में है।
WHO की चेतावनी के बाद बोला चीन
इससे पहले चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के प्रवक्ता मी फेंग ने कहा कि फ्लू और अन्य ज्ञात रोगजनकों के कारण देश में सांस जैसी बीमारियों में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि सांस की बीमारियों के लिए सामान्य वायरस जिम्मेदार हैं। वहीं चीन में फैली बीमारी के संबंध में डब्ल्यूएचओ ने अधिक जानकारी मांगी थी। जिसके बाद चीन ने रहस्यमयी निमोनिया को लेकर अधिक जानकारी दी है। वहीं वाशिंगटन डीसी में अस्पतालों, आपातकालीन कक्षों, तत्काल देखभाल सुविधाओं और क्लीनिकों में बीमार लोगों के दौरे में वृद्धि का अनुभव हो रहा है, जो वैश्विक स्तर पर अज्ञात श्वसन बीमारी के संभावित प्रभाव को उजागर करता है।
ये भी पढ़ें –