India News (इंडिया न्यूज), Eid al Fitr 2025: देशभर में आज ईद धूमधाम से मनाई जा रही है। इस मौके पर पीएम मोदी ने भी देशवासियों को ईद की बधाई दी है। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में लिखा कि ईद-उल-फितर की बधाई। यह त्योहार हमारे समाज में आशा, सद्भाव और दया की भावना को बढ़ाए।
पीएम मोदी ने इस तरह दी बधाई
उन्होंने आगे लिखा कि आपको अपने सभी प्रयासों में खुशी और सफलता मिले, ईद मुबारक! ईद-उल-फितर रमजान के पवित्र महीने के बाद मनाई जाती है। यह मुसलमानों के लिए एक खास दिन होता है। रविवार को देश में ईद का चांद दिखाई दे गया है, जिसके बाद सोमवार को ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर लिखा, ‘ईद-उल-फितर के पावन अवसर पर सभी देशवासियों, खासकर मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई। यह त्योहार भाईचारे की भावना को मजबूत करता है और करुणा और दान की प्रवृत्ति को अपनाने का संदेश देता है। मेरी कामना है कि यह त्यौहार सभी के जीवन में शांति, समृद्धि और खुशियां लेकर आए तथा सभी के दिलों में अच्छाई के मार्ग पर आगे बढ़ने की भावना को मजबूत करे।
ईद की बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ईद पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और कहा कि इस त्यौहार पर सभी को सद्भाव और सामाजिक सौहार्द को और मजबूत करने का संकल्प लेना चाहिए। मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-फितर के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
सीएम नीतीश ने दी बधाई
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईद के बारे में बात करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ईद के अवसर पर प्रदेश और देशवासियों और खासकर मुस्लिम भाई-बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर इस पावन दिन पर हम सभी पर अपनी कृपा बरसाए और प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि लाए।