India News (इंडिया न्यूज), Bakrid Qurbani: ईद-उल-अजहा (बकरीद) नजदीक है और इसे लेकर देश के कई हिस्सों में सियासत तेज हो गई है। मुसलमानों के दूसरे सबसे बड़े त्योहार बकरीद पर दी जाने वाली पशुबलि को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। बकरीद को लेकर महाराष्ट्र में एक बार फिर सियासी घमासान मचा हुआ है। सीएम देवेंद्र फडणवीस जहां सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक में व्यस्त हैं, वहीं बीजेपी नेता c ने मुस्लिम समुदाय को वर्चुअल बकरीद मनाने की सलाह दी है।
राणे ने कहा है कि जब हिंदू त्योहार वर्चुअली मनाए जा सकते हैं तो बकरीद क्यों नहीं? इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी समाज में जबरन बकरे काटे गए तो महाराष्ट्र की हिंदुत्ववादी सरकार उसे छोड़ने वाली नहीं है। राणे ने धमकी देते हुए कहा कि यह किसी के अब्बा का लाहौर नहीं है, यह हमारा हिंदू राष्ट्र है।
खुले में कुर्बानी नहीं होने दी जाएगी
दिल्ली में ईद-उल-अजहा (बकरीद) को लेकर इस बार दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने साफ संदेश दिया है कि खुले में या अवैध रूप से किसी भी तरह की कुर्बानी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए गाजीपुर स्थित अधिकृत बूचड़खाने को खास तौर पर खुला रखा जाएगा, ताकि त्योहार के दौरान अराजकता और कानून का उल्लंघन रोका जा सके।
पहले जो था साथ खड़ा, आज उसी ने लगाई फटकार…आतंक के खिलाफ भारत को इस इस्लामिक देश का मिला साथ, खून के आंसू रोएगा PAK
बकरीद के लिए दिल्ली नगर निगम की तैयारियां
- कुर्बानी के लिए निर्धारित स्थान तय कर दिए गए हैं।
- खुले में या अवैध रूप से कुर्बानी करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- निगम की ओर से विशेष टीमें बनाई गई हैं, जो अलग-अलग इलाकों में नजर रखेंगी।
- नियम तोड़ने पर भारी जुर्माना और कानूनी कार्रवाई होगी।