India News (इंडिया न्यूज), Auto News, honor 90: हॉनर 90 जल्द ही भारत के बाजारों में आने वाला है। इस फोन को इस साल की शुरुआत में ही ग्लोबल बाजारों में लॉन्च किया जा चुका है। जिसके बाद अब जाकर इसे देश में शुरू किया जा रहा है। फिलहाल हॉनर ने अभी तक इस बारें में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। जानकारी के मुताबिक इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच OLED डिस्प्ले रहेगा।
हॉनर के नया सीईओ बनने के बाद देश में चर्चा
मिली जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है कि, Honor 90 देश यानी भारत में सितंबर के महीने में लांच किया जा सकता है। फिलहाल इसको लेकर अभी कोई तिथि तय नही की गयी है। बता दें कि, हॉनर के नया सीईओ माधव शेठ के बनने के बाद भारत में इसकी काफी चर्चा चल रही है, यह वही सीईओ है जो पहले रियलमी इंडिया के वीपी थे।
स्पेसिफिकेशन
हॉनर 90 के फोन में फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आता है। साथ ही इसमें 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा भी मौजुद रहता है और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
फीचर्स
इस स्मार्टफोन को फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.7 इंच फुल एचडी+ (1,200 x 2,664 पिक्सल) क्वाड-कर्व्ड OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, 1,600 निट्स पीक ब्राइटनेस और 3,840Hz पल्स-विड्थ मॉड्यूलेशन (PWM) डिमिंग है। साथ ही इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट भी शामिल है। वही इसका स्टोरेज 12GB रैम और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है व फोन में 5,000mAh की बैटरी भी है।
ये भी पढ़े- Auto News: Ola S1 Air बाजार मे एंट्री के लिए तैयार, इस तारिख से कर पाएंगे ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक