India News ( इंडिया न्यूज़ ) Sentenced For 11000 years : तुर्किए में एक शख्स को 11000 साल की सजा सुनाई गई है। बताया जा रहा है कि 50 लाख डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना भरना बेहद जरूरी है। पुलिस अधिकारी ने बताया की ये मनी लॉन्ड्रिंग, धोखाधड़ी और एक आपराधिक संगठन स्थापित करने के लिए पकड़ा गया है। यह लोगों को लूटा था। इसको लेकर अब लोगों ने 40,562 साल जेल की सजा देने की मांग की। लेकिन कोर्ट ने इसको अब 11000 साल की सजा सुनाई है। जिसको सुनकर सभी लोग दंग रह गए हैं।

आरोपी के भाई बहनों को भी दी गई है सजा

बता दें, तुर्कीए क्रिप्टो एक्सचेंज थोडेक्स के संस्थापक फारुक ओजर के अलावा, उसकी बहन सेराप ओडर और भाई गुवेन ओजर को भी 11,000 हजार साल की जेल की सजा मिली है। तुर्की का यह कानून देख भारत भी दंग रह गया है।

4 लाख लोगों के संग की ठगी

आरोप है कि तुर्कीए क्रिप्टो एक्सचेंज थोडेक्स के संस्थापक फारुक ओजर ने 4 लाख लोगों को चूना लगाया। इसके बाद अप्रैल, 2021 में ऑफलाइन होने के साथ हो गया। इस बीच मौका पाकर वो अल्बानिया फरार होने में कामयाब रहा। इंटरपोल का नोटिस जारी होने के बाद अप्रैल, 2022 में आरोपी को धर दबोचा गया। वहीं इस मामले में कुल 83 लोगों को हिरासत में लिया गया।

ये भी पढ़े 

पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ अक्टूबर में संभाल सकते हैं चुनाव की कमान

G-20 News: सात देशों के साथ मिलकर भारत शुरू करेगा आर्थिक कॉरिडोर, पीएम मोदी ने कहा- यह कनेक्टिविटी और स्थिरता को एक स्थायी दिशा…