India News ( इंडिया न्यूज़ ) Best Mileage Sedan in India: भारतीय बाजार में एसयूवी और हैचबैक के साथ सेडान कारों की भी बिक्री की जाती है। लेकिन इन सभी के बावजूद सेडान का अपना एक अलग ही जलवा है। जो लोग फीचर्स और मॉडल्स के साथ ही कंफर्टेबल कार की तलाश में रहते हैं, वो लोग सबसे ज्यादा सेडान को ही पसंद करते हैं। लेकिन सेडान के साथ जो सबसे बड़ी समस्या आती है वो है इनका कम माइलेज और ज्यादा कीमत। यही कारण है कि सेडान हमेशा से मिडिल क्लास से दूर ही रही। वहीं होंडा सिटी और ह्युंडई वरना जैसी सेडान भी अपर मिडिल क्लास लोगों के बजट में ही फिट बैठती रही हैं। हालांकि बाजार में एक ऐसी भी सेडान मौजूद है जो किसी हैचबैक से भी कम कीमत में आपको उपलब्‍ध हो जाएगी। तो आज हम आपको बताते है सेडान की करों के बारे में…

मारुति सुजुकी डिजायर

मारुति सुजुकी की ओर से कॉम्पैक्ट सेडान के तौर पर डिजायर को ऑफर किया जाता है। इस सेडान कार को देश में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। सितंबर 2023 के दौरान इस सेडान कार की कुल 13880 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल सितंबर में इसकी 9601 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इसकी बिक्री में 48 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

ह्युंडई ऑरा

ह्युंडई की ओर से ऑरा को भी कॉम्पैक्ट सेडान के तौर पर लाया जाता है। बता दे बीते महीने में इसकी कुल 3900 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल इस कार की कुल बिक्री 4239 यूनिट्स रही थी। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इसकी बिक्री में आठ फीसदी की कमी हुई है।

ये भी पढ़े –

Upcoming Skoda SUV: स्कोडा जल्द लॉन्च करेंगे सब कांपैक्ट एसयूवी, इनको देगा कड़ी टक्कर

Soni Razdan Birthday: सोनी राजदान आज सेलिब्रेट कर रही अपना 67वां जन्मदिन, जानें इनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें