India News (इंडिया न्यूज), Barmer Police Raids Spa Center : भारत के छोटे शहरों में स्पा सेंटर का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। मेंट्रो सीटिज में तो स्पा सेंटर आपको हर गली मोहल्ले में मिल जाएंगे। लेकिन अब छोटे शहरों में भी तेजी से स्पा सेंटर का चलन देखने को मिल रहा है। लेकिन इन स्पा सेंटर को लेकर ऐसे कई केस सामने आए हैं, जिसमें स्पा सेंटर का आड़ में देह व्यापार का काम चल रहा है। इन मामलों की वजह से पुलिस प्रशासन की नजरें स्पा सेंटर पर लगी रहती हैं। खासकर जिनकी ओपनिंग हाल के समय में हुई हो। अब ऐसा ही एक मामला राजस्थान के बाड़मेर से सामने आई है। कुछ दिन पहले बाड़मेर कलेक्टर ने शक के आधार पर एक स्पा सेंटर में छापा मारा, जहां उन्होंने देह व्यापार के बारे में खुलासा किया था। अब इसी कड़ी में बाड़मेर पुलिस ने भी एक स्पा पर छापा मारा है। ये छापा गुप्त सूचना के आधार पर मारा गया है। पुलिस ने यहां कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी की है।
शिकायत पर पुलिस ने मारा छापा
जानकारी के मुताबिक बाड़मेर पुलिस को स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक काम किये जाने की गुप्त सूचना मिली थी। इसी के आधार पर पुलिस ने गोल्डन स्पा सेंटर पहुंचकर अचानक से छापा मार दिया। शिकायत थी कि इस स्पा सेंटर पर दिन के मुकाबले रात ग्राहक आते थे। इन ग्राहकों में ज्यादातर की उम्र ज्यादा थी। जब पुलिस ने रेड मारी तो अंदर से छह युवतियां और एक युवक मिला। युवक वहीं काम करता था।
देह व्यापार के धंधे पर पुलिस सख्त
स्पा पर छापा मारकर पुलिस ने सभी को अरेस्ट कर लिया और थाने ले आए। जहां उनसे पूछताछ की गई। फिलहाल पुलिस ने सभी को पूछताछ के बाद वॉर्निंग देकर छोड़ दिया है। वहीं छापे के दौरान पुलिस ने स्पा सेंटर की भी तलाशी ली। हाल के समय में शहर में स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार के धंधे पर लगाम लगाने के लिए बाड़मेर पुलिस लगातार प्रयासरत है। इसके लिए शिकायत मिलने पर एक्शन लिया जा रहा है।
पति-पत्नी के साथ सोती थी ननद, 4 साल बाद सामने आया ऐसा काला सच, सुनते ही टूट गए महिला के अरमान