India News (इंडिया न्यूज), India Will Host ASEAN Summit : पाकिस्तान में BLA लगातार अपनी ताकत बढ़ा रहा है और उससे भी ज्यादा गति में पाकिस्तानी सेना को खत्म करने में लगा हुआ है। हाल के कुछ हफ्तों में पाक सेना पर बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने एक के बाद एक कई घातक हमले किए हैं, जिनमें कई सेनिकों के मारे जाने की खबर है। वैसे इस हालत के पीछे भी पाकिस्तान खुद जिम्मेदार है।

2011 में अमेरिकी राजनेता हिलेरी क्लिंटन ने पाकिस्तान को नसीहत दी थी कि, जो लोग अपने आंगन में सांप पालते हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि कभी न कभी वे सांप उनको डंस सकते हैं। उस वक्त वहां की सरकार ने इसे हल्के में लिया था। लेकिन अब मामला पाक सरकार के हाथों से जाता हुआ दिख रहा है।

आतंकवाद को लेकर भारत का बड़ा कदम

पाकिस्तान में हो रहे हमलों के बीच भारत ने आतंकवाद को लेकर बड़ा कदम उठाया है। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक भारत बुधवार को आतंकवाद और उग्रवाद के खतरे से निपटने के लिए एक व्यापक रणनीति तैयार करने के लिए 10 देशों के संगठन आसियान (ASEAN) के दो दिन की समिट की मेजबानी करेगा। इसमें ASEAN के कुछ वार्ता साझेदार भी शामिल होंगे।

रिपोर्ट के अनुसार आसियान रक्षा मंत्रियों की मीटिंग-प्लस (एडीएमएम-प्लस) तंत्र के ढांचे के तहत आतंकवाद निरोध पर विशेषज्ञ कार्य समूह (ईडब्ल्यूजी) के सम्मेलन में उभरते क्षेत्रीय सुरक्षा परिदृश्य पर भी विचार-विमर्श होने की उम्मीद है।

ये देश होंगे शामिल?

जानकारी के लिए बता दें कि ADMM प्लस एक मंच है जिसमें 10 देशों का आसियान (दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्रों का संगठन) और उसके आठ वार्ता साझेदार – भारत, चीन, ऑस्ट्रेलिया, जापान, न्यूजीलैंड, कोरिया गणराज्य, रूस और अमेरिका शामिल हैं।

दिल्ली में आयोजित होगा सम्मेलन

ईडब्ल्यूजी सम्मेलन की अध्यक्षता भारत और मलेशिया संयुक्त रूप से करेंगे, जोकि दिल्ली में आयोजित होने वाला है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि बैठक में 10 आसियान सदस्यों और समूह के आठ वार्ता साझेदारों के प्रतिनिधिमंडल के साथ-साथ तिमोर लेस्ते और आसियान सचिवालय भी भाग लेंगे। इसमें कहा गया है, भारत पहली बार आतंकवाद-रोधी ईडब्ल्यूजी की सह-अध्यक्षता करेगा। रक्षा मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि इस बार चर्चा आतंकवाद और उग्रवाद के उभरते खतरे से निपटने के लिए एक मजबूत और व्यापक रणनीति विकसित करने पर केंद्रित होगी।

विदेश BLA ने पाकिस्तान में मचाई अब तक की सबसे बड़ी तबाही, वीडियो देख पीएम शहबाज की निकल गई चीखें, देश भर में पसरा मातम

विदेश रूकने का नाम नहीं ले रहा BLA,पाकिस्तान के टूकड़े करने का बनाया खतरनाक प्लान, PM Shehbaz के फूले हाथ-पैर