दिल्ली: गणतंत्र दिवस 2023 इस बार कई मायनों में खास होने वाला है। कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में वीवीआईपी नहीं बल्कि रिक्शा चालकों से लेकर सब्जी विक्रेताओं तक के लिए फ्रंट लाइन आरक्षित रखा गया है जो वास्तव में एक गणतंत्र राष्ट्र की परिकल्पना का प्रतिनिधित्व करते हैं।
खबर के मुताबिक, परेड के दौरान श्रमजीवी खासकर जिन्होंने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में मदद की उन्हें फ्रंट लाइन में सीट दी जाएगी। इनके अलावा रिक्शा चालक, छोटे किराने वाले और सब्जी विक्रेता मुख्य मंच के सामने बैठेंगे। सबसे बड़ी बात इस साल के समारोह का विषय “आम लोगों की भागीदारी” होगा।
75 साल की दोस्ती होगी पूरी
आपके लिए ये भी जानना जरूरी है कि इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। मिस्र के राष्ट्रपति को चीफ गेस्ट के रूप में बुलाने का मुख्य कारण ये भी है कि भारत और मिस्र के बीच राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं। खास बात ये भी है कि उनके अलावा मिस्र से 120 सदस्यीय मार्चिंग दल भी परेड में हिस्सा लेगा।
सीटों की संख्या घटकर 45 हजार हुई
मालूम हो, पहले की अपेक्षा में परेड के लिए सीटों की संख्या एक लाख से घटाकर 45,000 कर दी गई है। सीटों कि संख्या पर असर कोरोना काल के कारण दिखा है। अगर आपके जहन में ये भी सवाल आ रहा होगा कि पहले गणतंत्र दिवस समारोह राजपथ पर आयोजित होता था और इस बार कर्तव्य पथ पर तो। आपको बता दें, सितंबर 2022 में पुनर्निर्मित सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के उद्घाटन के दौरान राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ रखा गया था। राजपथ के कर्तव्य पथ होने के बाद यह पहली गणतंत्र दिवस परेड है।
23 लड़ाकू विमान करेंगे प्रदर्शन
लाल किले में इस दौरान तरह-तरह की प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी तो वहीं कई मंत्रालयों की ओर से प्रदर्शनियां भी शामिल की जाएंगी। फ्लाईपास्ट में 18 हेलीकॉप्टर, 8 ट्रांसपोर्टर विमान और 23 लड़ाकू विमान शामिल होंगे। वहीं इस बार के परेड समारोह में राष्ट्रीय स्तर पर आम लोगों के प्रतिनिधित्व को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार का जोर सरकारी समारोह और कार्यक्रम में आम आदमी के प्रतिनिधित्व को अधिकतम करने पर है। यहां तक कि पिछले साल गणतंत्र दिवस परेड में भी ऑटोरिक्शा चालकों, निर्माण श्रमिकों, सफाई कर्मचारियों और अग्रिम पंक्ति के श्रमिकों को भव्य कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए निमंत्रण दिया गया था।