India News (इंडिया न्यूज), Threatening call To RBI: भारतीय रिजर्व बैंक को शनिवार (16 नवंबर) को एक धमकी भरा फोन आया है। यह कॉल रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर की गई थी। फोन करने वाले ने बताया कि वह लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ है। यह कॉल शनिवार सुबह करीब 10 बजे रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर आई। फोन पर मौजूद व्यक्ति ने कहा कि वह लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ है और यह कहकर फोन काट दिया कि पीछे का रास्ता बंद कर दो। इलेक्ट्रिक कार खराब हो गई है। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए रिजर्व बैंक के सुरक्षा गार्ड की शिकायत पर माता रमाबाई मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, पुलिस को संदेह है कि किसी ने यह शरारती हरकत की है। पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

मुंबई पुलिस ने केस दर्ज किया

बता दें कि, मुंबई पुलिस ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के ग्राहक सेवा विभाग को धमकी भरा कॉल मिलने के बाद फर्जी कॉल का मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, पिछले दो-तीन महीनों में स्कूल, होटल, एयरपोर्ट, बाजार, ट्रेन, बस आदि पर बम की धमकियां लगातार बढ़ रही हैं। 27 अक्टूबर को मुंबई एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के एक जवान को धमकी दी गई। कहा गया कि अगर विमान में धमाका हुआ तो कोई नहीं बचेगा। जांच में यह धमकी झूठी पाई गई।

कांग्रेस के वादे यानी सिर्फ धोखा…, जिन राज्यों में है कांग्रेस सरकार, वहां खराब हुई फ्री योजनाएं की हालत, नाराज ने खोल दी पोल!

फर्म लॉ को भी मिली धमकी

इससे पहले गुरुवार (14 नवंबर) को मुंबई की जेएसए लॉ फर्म बैलार्ड पेयर और जेएसए ऑफिस कमला मिल लोअर पर्ल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला था। इस धमकी भरे मेल में कंपनी की ईमेल आईडी पर फरजान अहमद नाम लिखा था। जिसमें लिखा था कि जेएफए फर्म के ऑफिस और बैलार्ड एस्टेट के ऑफिस में बम रखा गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत इस मामले की जांच शुरू कर दी।

‘हिज्बुल्लाह ने फिर पार की रेड लाइन’, नेतन्याहू के घर के पास दागे 2 रॉकेट, अब इजरायली सेना उठाएगी ऐसा कदम थर-थर कांपेंगे मुस्लिम देश