India News (इंडिया न्यूज), Banswara News: राजस्थान के आदिवासी बहुल जिले बांसवाड़ा में एक कप चाय से मौत ने एक साथ तीन लोगों को निगल लिया। बांसवाड़ा के आंबापुरा थाना क्षेत्र के नाल्दा गांव में जहरीली चाय पीने से एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों के तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें सास, बहू और पोता शामिल हैं। इनमें से सास की मौत बांसवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल और बहू व पोते की मौत उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल में हुई।

जहरीली चाय ने ले ली 3 लोगों की जान

बांसवाड़ा में यह दिल दहलाने वाली घटना रविवार दोपहर को हुई। उसके बाद सोमवार सुबह तक जहरीली चाय पीने वाले छह लोगों में से तीन की मौत हो गई। दरअसल, नाल्दा गांव में रविवार दोपहर को चाय पीने के बाद एक ही परिवार के 6 लोगों को उल्टी-दस्त होने लगे। उसके बाद सभी पीड़ित बेहोश हो गए। उनकी हालत देखकर परिवार के अन्य सदस्य घबरा गए। वे उन्हें तुरंत बांसवाड़ा मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी अस्पताल ले गए। वहां तीन लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर उदयपुर रेफर कर दिया गया।

Atul Subhash Suicide Case : अपनी जिंदगी खत्म करने से पहले… 4 साल के बेटे के लिए अतुल सुभाष ने छोड़ा खास गिफ्ट, चिट्ठी में लिखा 2038 में खोलना

सास की बांसवाड़ा में और बहू व पोते की उदयपुर में मौत

इस बीच बांसवाड़ा में भर्ती 60 वर्षीय दरिया की रविवार देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। उसके बाद उदयपुर रेफर किए गए दरिया की बहू (चंदा) और पोते अक्षय (10) की भी सोमवार सुबह मौत हो गई। बाकी तीन पीड़ितों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। एक का उदयपुर और दो का बांसवाड़ा में उपचार चल रहा है। एक ही परिवार के तीन पीढ़ियों के तीन लोगों की मौत की खबर से नाल्दा गांव में मातम पसर गया है। पुलिस ने तीनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

अतुल ने मरने के बाद दिलायी बीवी को सजा, बुरे फंसे ससुराल के 4 लोग, पुलिस को मिला बड़ा सुराग

मौत का वास्तविक कारण सामने नहीं आया

तीनों की मौत का वास्तविक कारण अभी सामने नहीं आया है। लेकिन सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि चाय बनाते समय उसमें चायपत्ती की जगह कोई जहरीली दवा डाल दी गई। यह दवा कौन सी थी, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन यह दवा चाय की पत्ती जैसी लग रही थी। यह दवा कपास से बनी हो सकती है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।