यूनाइटेड नेशन्स वर्ल्ड टूरिज्म आर्गेनाइजेशन अवॉर्ड के लिए किए गए नॉमिनेट
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भागदौड़ भरी जिंदगी में हर व्यक्ति सुकून तलाश रहा है। बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो मौका मिलते ही व्यस्त जिंदगी से कुछ दिन दूर रहकर प्राकृति के साथ बिताना चाहते हैं। दूर सुदूर क्षेत्र में बहुत से ऐसे ग्रामीण क्षेत्र हैं जहां पर प्राकृति की छटा सबसे अलग और मनमोहक होती है। बहुत से लोगों ऐसे स्थानों पर भ्रमण करना ही पसंद करते हैं ताकि उन्हें प्राकृति को नजदीक से देखने का अवसर मिल सके। हमारे देश में हजारों ऐसे पर्यटक स्थल हैं जो शहरों से दूर सुदूर क्षेत्र में लोगों को तरोताजा करते हैं। ऐसे ही भारत के तीन गांवों को यूनाइटेड नेशन्स वर्ल्ड टूरिज्म आर्गेनाइजेशन अवॉर्ड के लिए बेस्ट टूरिज्म विलेज की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। इनमें मेघालय के कोंगथोंग गांव, मध्य प्रदेश के लाधपुर खास और तेलंगाना के पोचमपल्ली गांव को भी शामिल किया गया है। बता दें कि टूरिज्म डेस्टिनेशन के लिहाज से ये गांव पर्यटकों को काफी पसंद आते हैं।

हमारे लिए गर्व की बात : चौहान

मध्य प्रदेश के गांव को मिली इस उपलब्धि पर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा, मध्य प्रदेश के लाधपुरा खास गांव की बेस्ट टूरिज्म विलेज मे एंट्री हमारे लिए गर्व की बात है। बता दें कि मध्य प्रदेश के लाधपुरा गांव टीकमगढ़ जिले की ओरछा तहसील में आता है। टूरिज्म एंड कल्चर के प्रमुख सचिव शेखर शुक्ला ने बताया कि राज्य में चल रहे ग्रामीण पर्यटन परियोजना के तहत अगले पांच साल में 100 गावों को विकसित किया जाएगा।