India News ( इंडिया न्यूज़ ) Tiger 3 : बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और सलमान खान अपनी फिल्म टाइगर-3 ( Tiger-3 ) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फैंस टाइगर 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर 16 अक्टूबर 2023 को रिलीज होने वाला है। अब इसी बीच फिल्म के सेट से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में एक लेडी को बाइक से कूदते हुए देखा जा रहा है जो फिल्म के एक एक्शन सीक्वेंस का एक हिस्सा है। इस तस्वीर को फैंस खूब पसंद कर रहे है।

वायरल हुई फोटो

वायरल तस्वीर में एक्ट्रेस का चेहरा नहीं दिख रहा है। लेकिन, वो ओवरऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही ब्लैक हेलमेट से उनका चेहरा भी दिख नहीं आ रहा है। लेकिन कहा जा रहा है कि तस्वीर में दिख रही लड़की कैटरीना कैफ हैं, जो टाइगर-3 में जोया के किरदार में नजर आने वाली हैं। हालांकि इस वायरल फोटो ने फैंस की बेताबी को और भी बढ़ा दिया है।

फिल्म के निर्देशन मनीष शर्मा

टाइगर-3 यशराज फिल्म्स की ओजी जासूसी फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। वहीं, इस फिल्म के निर्देशन मनीष शर्मा है और खबर है कि इस फिल्म की कहानी आदित्य चोपड़ा ने लिखी है। जहां फैंस टाइगर और जोया ( सलमान खान – कैटरीना कैफ) को बड़े पर्दे पर फिर से देखने के लिए उत्सुक हैं, वहीं कई लोग फिल्म में शाहरुख खान के कैमियो को देखने के लिए भी उत्सुक हैं। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

ये भी पढ़े-

सालो बाद बॉडी शेमिंग को लेकर Imran Khan ने बयां किया अपना दर्द, स्टेरॉयड और डिप्रेशन पर भी कही बात

Lychee Peel Benefits: लीची के छिलके फेंकने से पहले जान लीजिए इसके चमत्कारी फायदे, इन बीमारियों में है खूब लाभदायक