India News(इंडिया न्यूज),Tiger 3 Song Ruaan: सलमान खान की सबसे शानदार फिल्मों मेसे एक ‘टाइगर 3’ को लेकर फैंस में गजब का उल्लास देखने को मिल रहा है। फैंस भाईजान के इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जिसके बाद फिल्ममेकर ने वहीं फैंस के एक्साइटमेंट को दोगुना करने के लिए मेकर्स ने अब फिल्म से एक रोमांटिक सॉन्ग ‘रुआं’ रिलीज किया है।

अरिजीत सिंह ने दिया है गाने को आवाज

जानकारी के लिए बता दें कि, इस खूबसूरत गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है। वहीं इस गाने को सलमान खान और कैटरीना कैफ, दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस मोशन वीडियो में टाइगर जोया के प्यार में डूबा हुआ नजर आ रहा है।

फैंस में फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह

भाईजान की ये फिल्म दिवाली के पावन मौके पर रिलीज हो रही है। लेकिन फैंस का प्यार अभी से दिखने लगा है। इसी कारण तो फिल्म की एडवांस बुकिंग 5 नवंबर से शुरू हो गई है। जिसके बाद फैंस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। एक रिपोर्ट की माने तो फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 4.2 करोड़ की कमाई पहले ही कर ली है और 140000 से ज्यादा टिकट पहले ही बिक चुके हैं।

ये भी पढ़े