अजय बंगा पर टाइम मैगजीन..

टाइम ने अपने बयान में कहा है कि ‘जून में विश्व बैंक के अध्यक्ष बने बंगा (64) संस्था के लिए जलवायु परिवर्तन से लड़ते हुए गरीबी उन्मूलन के एक नए मिशन की शुरुआत कर रहे हैं। बंगा ने मोरक्को में 2023 की विश्व बैंक समूह-आईएमएफ की वार्षिक बैठक में कहा था, “अगर आप सांस नहीं ले सकते और साफ पानी नहीं पी सकते तो गरीबी मिटाने का कोई मतलब नहीं है।”

यह भी पढ़ें:-