India News (इंडिया न्यूज), Kolkata Doctor Rape-Murder Case:कोलकाता हत्याकांड मामले में अब राजनीतिक मोड़ आता जा रहा है एक तरफ ममता बनर्जी विरोध प्रदर्शन कर रहीं हैं तो दूसरी तरफ कई ऐसे नेता हैं जो ममता बनर्जी को लगातार टारगेट बनाए हुए हैं। लगातार अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेता बंगाल सरकार को लेकर आरोप लगा रहे हैं। ऐसे कई भाजपा नेता भी हैं जो ममता बनर्जी को निशाने पर साधे हुए हैं। लेकिन अब दूसरी तरफ देखा जाए तो टीएमसी ने कोलकाता हत्याकांड का मामला बीजेपी पर डाल दिया है । दरअसल टीएमसी सांसद का आरोप है कि बीजेपी ने कोलकाता रेप और मर्डर केस के मामले के विरोध प्रदर्शन को हाइजैक कर रही है। उनका यह भी कहना है कि सीबीआई भी बीजेपी का साथ दे रही है ।

  • TMC नेता ने लगाया आरोप
  • बीजेपी के साथ-साथ सीबीआई पर भी साधा निशाना

कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने चौंकाया, सामने आई कई हैरान कर देने वाली बातें

TMC नेता ने लगाया आरोप

टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से लोगों को यह जानकारी दी है कि भाजपा विरोध प्रदर्शन को हाईजैक कर रही है उन्होंने अपने X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘ भाजपा ने विरोध प्रदर्शनों को हाईजैक कर लिया है और इसे बंगाल सरकार को गिराने के एजेंडे में बदल दिया है। सीबीआई 5 दिनों से चुप है, ताकि भाजपा को साजिशें चलाने में मदद मिल सके टीएमसी नेता ने यह भी कहा कि बंगाल को अस्थिर करने के लिए भाजपा और सीपीएम के इस “टूलकिट” को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। हम न्याय को पटरी से उतरने नहीं देंगे।

Weather Today: रक्षाबंधन पर दिल्ली में बारिश के आसार, जानें IMD ने बिहार के साथ अन्य राज्यों के लिए क्या कहा

बीजेपी के साथ-साथ सीबीआई पर भी साधा निशाना

साकेत गोखले का कहना है कि इस मामले को राजनितिक पहलू से नहीं देखना चाहिए बल्की देश की बेटी को न्याय मिलना चाहिए। उनका साफ़ तौर पर यह भी कहना है कि सीबीआई 5 दिनों से इसीलिए चुप है, ताकि भाजपा को साजिशें चलाने में मदद मिल सके। साकेत गोखले ने ये भी कहा कि बंगाल सरकार को बीजेपी की तरफ से अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है,आरजी कर हॉस्पिटल के रेप और मर्डर के मामले को राजनीति से दूर रखना चाहिए।

कच्चे तेल की ताजा कीमत जारी, अभी जान लें Petrol-Diesel का लेटेस्ट रेट