India News (इंडिया न्यूज),Cashless Treatment:सड़क दुर्घटना से होने वाली मौतों को रोकने के लिए भारत सरकार पूरे देश में जल्द एक नई योजना की शुरुआत करने वाली है। ये योजना कैशलेश ट्रीटमेंट है जो अलगे 3 महीने में शुरू होगी। इस योजना की जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में दी है। इसके तहत सड़क दुर्घटना की स्थिति में 1.5 लाख रूपए तक कैशलेश ट्रीटमेंट देने की योजना शामिल है।
इन राज्यों में सफल रही कैशलेश ट्रीटमेंट की पायलट प्रोजेक्ट
सड़क दुर्घटना की हालत में कैशलेश ट्रीटमेंट की पायलट प्रोजेक्ट दो UT और हरियाणा समेत 4 राज्यों में लागू है। जो सफल रही है। अगले महीने यह यूपी में लागू होगी।पायलट प्रोजेक्ट में ये योजना सिर्फ सफल ही नहीं रही है, बल्कि, कई चीजों में और सुधार लाने की आवश्यकता भी है।
सुधार लाने की आवश्यकता
रोड एक्सीडेंट के वक्त सहायता के लिए मौजूदा हेल्पलाइन नंबर्स 112,108, 102,1033 और दूसरे स्पेशल नंबर के आपस में बेहतर कॉर्डिनेशन करने की जरूरत है। ये भी कहा गया है कि ऐसी हालत में ट्रीटमेंट के लिए 1.5 लाख रुपए कैशलेस पर्याप्त होते हैं और ये आयुष्मान कार्ड से जुड़ जाएंगे । अगर इससे ज्यादा राशि ट्रीटमेंट के लगती है तो विचार किया जा सकता है।
एक साल में कितने लोगों की मौत
नितिन गडकरी के मुताबिक, पिछले एक साल में 1,72,890 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई।एक रिपोर्ट के मुताबिक, 30 परसेंट लोगों की मौत तुरंत इलाज के अभाव में हो जाती है।
दिल्ली में कब होगी वोटिंग? इलेक्शन कमीशन की बैठक से सामने आया ये बड़ा अपडेट
किचन में रखी ये चीज दांतों का दर्द जड़ से कर देगी, यू्ं छुमंतर हो जाएंगी सारी परेशानी!