India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi, दिल्ली: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आज खुशी का दिन है, देश में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का काम हो रहा है। PM मोदी का रेलवे स्टेशनों से व्यक्तिगत लगाव है, उन्होंने अपना बचपन रेलवे स्टेशन में गुजारा, यात्रियों को चाय पिलाई… हम भाग्यशाली हैं कि ओडिशा के 25 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है।

बता दें आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश भर में 508 रेलवे स्टेशनों के मेगा पुनर्विकास परियोजना की आधारशिला रखी। कई केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री या राज्यपाल भी अपने-अपने राज्यों से शिलान्यास समारोह में शामिल हुए। परियोजना के तहत रेलवे स्टेशनों को पूरी तरह से नया रूप दिया जाना है।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी बडगाम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मेगा प्रोजेक्ट की कीमत लगभग 25,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। ये 508 स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 55-55, बिहार में 49, महाराष्ट्र में 44, पश्चिम बंगाल में 37, मध्य प्रदेश में 34, असम में 32, ओडिशा में 25, पंजाब में 22, गुजरात और तेलंगाना में 21-21, झारखंड में 20, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 18-18, हरियाणा में 15 और कर्नाटक में 13 स्टेशन शामिल है।

ये भी पढ़ें – Delhi Bill 2023: सरकार दिल्ली के अधिकारों को जबरदस्ती छीनने के लिए बिल राज्यसभा में लेकर आ रही है: गोपाल राय