Today Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली और उसे सटे NCR के इलाकों में शनिवार शाम को झमाझम बारिश हुई। इससे मौसम सुहाना हो गया और तापमान में 4-5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, यूपी और राजस्थान के कई इलाकों में भी बारिश देखी गई। इस बीच मौसम विभाग ने रविवार को इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान जताया है।
दिल्ली में आज हल्की बारिश
IMD के मुताबिक रविवार को दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की आशंका है। इस दौरान अधिकतम तापमान 30 जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
अगले 3 दिनों तक इन राज्यों में बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत और उत्तर पूर्वी भारत में अगले तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना हैं। वहीं, दक्षिण भारत के राज्यों आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में अगले पांच दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई गई है।
पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी
वहीं बात करें पहाड़ी राज्यों की तो इस वक्त वहां बारिश के साथ बर्फबारी हो रही है। हिमाचल के कुछ इलाकों में भूस्खलन की खबरें है। पश्चिमी विच्छोभ की वजह 3-4 अप्रैल को आंधी तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। इसके लिए राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में बारिश के साथ बर्फबारी हो रही है। ऐसा मौसम 6 अप्रैल तक रहेने की बात कही गई है।
मौसम ने ली अचानक से करवट
बता दें शुरुआती मार्च से ही दिल्ली-एनसीआर का मौसम कुछ अजीब हो गया था। मार्च में ही अप्रैल-मई वाली गर्मी मालूम पड़ रही थी। एक समय में तापमान 31-32 के पार चला गया था। उस समय ये संभावना जताई गई थी कि इस बार मार्च से ही जबरदस्त गर्मी पड़ने लगेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बारिश दर्ज की जाने लगी।