India News (इंडिया न्यूज़), Tomato Price: मार्केट में टमाटर के दाम आसमान छू रहे है। आम जनता के जेब में इसका जमकर आसर पड़ रहा है। टमाटर के बढ़ते दामों पर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के कहा कि पीछले साल की तुलना मेंं टमाटर के आज के दामों में ज्यादा अंतर नहीं है।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का कहना है, ”टमाटर एकमात्र ऐसी वस्तु है जिसकी कीमत सप्ताह के दौरान बढ़ी है. हम सभी जानते हैं कि बेमौसम बारिश के कारण टमाटर की कीमतें बढ़ी हैं और जैसे ही हिमाचल प्रदेश से टमाटर की आवक शुरू होगी और “कर्नाटक के कुछ स्थानों पर कीमतें कम होंगी। अगर हम पिछले साल से कीमतों की तुलना करें तो ज्यादा अंतर नहीं है। आलू और प्याज की कीमतें नियंत्रण में हैं।”
बता दें पीछले महीने कई जगह भयानक तूफान, बेमौसम बारिश और कई राज्यों में गर्मी की वजह से टमाटर की फसल में बड़ा नुकसान हुआ है। जिसके चलते टमाटर के दाम 100 से 120 रूपय प्रतिकिलोग्राम से भी ऊपर पहुंच गए हैं। वहीें थोक मार्केट में टमाटर के दाम 70-80 रुपय किलोग्राम के पास पहुंच गए हैं। टमाटर के बढ़ते दामो की वजह से आम जनता पर इसका खासा आसर पड़ रहा है।
Also Read: वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर हुई पत्थरबाजी, कर्नाटक में ट्रेन पर फेंके गए पत्थर, केस दर्ज