India News (इंडिया न्यूज़), Tomato Price: टमाटर की आसमान छूती कीमत ने आम लोगों के घर का बजट बिगाड़कर रख दिया है। देश के कई शहरों में टमाटर की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच चुकी है। दिल्ली में तो कई स्थानों पर टमाटर की कीमत 200 रुपये किलो पहुंच चुकी है। उम्मीद की जा रही थी कि 15 जुलाई के बाद इसकी कीमत में गिरावट आएगी, लेकिन हाल-फिलहाल टमाटर की कीमत में कमी आने की कोई संभावना ही नही बल्कि दिन पर दिन इसकी कीमतें आसमान छुती जा रहीं हैं।
भारी बारिश के कारण फसलें बर्बाद
देश के उत्तरी राज्यों में हो रही भारी बारिश के कारण टमाटर के साथ-साथ बंदगोभी, फूलगोभी, खीरे और साग की कीमत भी बढ़ सकती है। बेंगलुरु स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हॉर्टीकल्चर रिसर्च के डायरेक्टर एसके सिंह ने कहा कि उत्तरी राज्यों खासकर हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से टमाटर, बंदगोभी, फूलगोभी और शिमला मिर्च की अधिकांश खड़ी फसल बर्बाद हो जाएगी। जल जमाव के कारण वायरस के कारण फसलें बर्बाद हो चुकीं हैं। इन सब्जियों की सप्लाई प्रभावित होगी और कीमत ऊपर जाएगी।
अगस्त के बाद कम हो सकते हैं दाम?
पिछले साल हुए घाटे के कारण उत्पादकों द्वारा प्लांटिंग कम करने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों के थोक बाजारों में टमाटर की कीमतें वर्तमान में 40-110 रुपये प्रति किलोग्राम और खुदरा में 100-160 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही हैं। इस साल बेंगलुरु की फसल भी कम हुई है बेंगलुरु में टमाटर के उत्पादन में गिरावट आई है क्योंकि फसल पहले बेमौसम बारिश के कारण फैलने वाली वायरल बीमारियों की चपेट में आ गई। जानकारों की मानें तो अगस्त के बाद ही टमाट के दाम में कमी देखने केा मिल सकती है, जब सोलापुर, पुणे, नासिक और सोलन जैसे अन्य हिस्सों से टमाटर आने लगेंगे।
ये भी पढ़ें- Bihar: आंखें निकाली, जीभ काटी, बिहार के खगड़िया में महिला की बेरहमी से हत्या, पति और देवर की भी इसी विवाद में जान गई