IMDB Top Rated Indian Web Series: साल 2022 के खत्म होने में अब महज तीन दिनों का वक्त बचा है। इस साल भी भारत में हर साल की तरह एक से बढ़ कर एक वेब सीरीज रिलीज हुई है। चलिए जानते है कौन-कौन से वेब सीरीज को सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है।

  1. रॉकेट बॉयज- सोनी लिव पर मौजूद इस वेब सीरीज को IMDB प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा 8.9 रेटिंग मिला है। जल्द ही इस वेब सीरीज का सीजन 2 भी लॉन्च होगा।
  2. रुहानियत- एमएक्स प्लेयर पर मौजूद इस वेब सीरीज को IMDB प्लेटफार्म पर 8.8 रेटिंग मिला है।
  3. घर वापसी- डिजनी प्लस हौटस्टार पर मौजूद इस वेब सीरीज को भी IMDB प्लेटफार्म पर 8.8 रेटिंग मिला है।
  4. कर्म युद्ध- डिजनी प्लस हौटस्टार पर मौजूद इस वेब सीरीज को IMDB प्लेटफार्म पर 8.5 रेटिंग मिला है।
  5. सुझाल द-वोर्टेक्स- प्राइम वीडियो पर मौजूद इस वेब सीरीज को IMDB प्लेटफार्म पर 8.2 रेटिंग मिला है।
  6. खाकी द बिहार चैप्टर- नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस वेब सीरीज को भी IMDB प्लेटफार्म पर 8.2 रेटिंग मिला है।
  7. तनाव- सोनी लिव पर मौजूद इस वेब सीरीज को IMDB प्लेटफार्म पर 8.1 रेटिंग मिला है।
  8. द गौन गेम 2- वूट पर मौजूद इस वेब सीरीज को IMDB प्लेटफार्म पर 8 रेटिंग मिला है।
  9. ह्यूमन- डिजनी प्लस हौटस्टार पर मौजूद इस वेब सीरीज को IMDB प्लेटफार्म पर 7.9 रेटिंग मिला है।
  10. मुखबीर- जी 5 पर मौजूद इस वेब सीरीज को IMDB प्लेटफार्म पर 7.8 रेटिंग मिला है।
  11. क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सच- डिजनी प्लस हौटस्टार पर मौजूद इस वेब सीरीज को भी IMDB प्लेटफार्म पर 7.8 रेटिंग मिला है।
  12. एस्केप लाइव- डिजनी प्लस हौटस्टार पर मौजूद इस वेब सीरीज को IMDB प्लेटफार्म पर 7.5 रेटिंग मिला है।
  13. तु जख्म है- एमएक्स प्लेयर पर मौजूद इस वेब सीरीज को IMDB प्लेटफार्म पर 7.2 रेटिंग मिला है।
  14. दहन: राकन का रहस्य- डिजनी प्लस हौटस्टार पर मौजूद इस वेब सीरीज को IMDB प्लेटफार्म पर 7.1 रेटिंग मिला है।
  15. ये काली-काली आखें- नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस वेब सीरीज को भी IMDB प्लेटफार्म पर 7 रेटिंग मिला है।
  16. रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस- डिजनी प्लस हौटस्टार पर मौजूद इस वेब सीरीज को IMDB प्लेटफार्म पर 6.7 रेटिंग मिला है।