India News(इंडिया न्यूज), Bihar: बिहार के हाजीपुर से के दर्दनाक मामला सामने आया है जहां 9 कांवड़ियों की करंट लगने से मौत हो गई। बता दें कि सावन का महीना चल रहा है, भोलेनाथ के भक्तों की कतार कांवड़ लेकर जा रहे हैं लेकिन उनके साथ ऐसा हो जाएगा, ऐसी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। मामले को देखते ही लोगों ने बिहार के बिजली विभाग पर आरोप लगाए हैं क्योंकि ये सरासर लापरवाही थी। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

Weather today: IMD ने दिल्ली और नोएडा में भारी बारिश की दी चेतावनी, महाराष्ट्र, बंगाल समेत 9 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी 

बिहार के हाजीपुर में दर्दनाक हादसा

बिहार के हाजीपुर में कांवर यात्रा पर गए लोगों के साथ बड़ा हादसा हुआ है. यहां लोग ट्रैक्टर ट्रॉली पर डीजे लगाकर नाचते-गाते कांवर यात्रा पर जा रहे थे. डीजे की ऊंचाई अधिक होने की वजह से यह डीजे हाई वोल्टेज तार से छू गया. इसके बाद पूरी ट्रॉली में करंट प्रवाहित होने लगा. जिससे 9 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई अन्य लोग झुलस गए हैं. इनमें से एक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. यह हादसा हाजीपुर जिले के सुल्तानपुर गांव में हुआ. करंट लगते ही कांवरियों में चीख-पुकार मच गई.

करंट लगने से 9 कांवड़ियों की मौत

बताया जा रहा है कि कांवर यात्रा पर गए सभी लोग सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे थे. सभी कांवरिए पहलेजा स्थित गंगा नदी से जल लेकर आ रहे थे. हादसे में मरने वाले कांवरिए जेठुई गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. हाजीपुर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि औद्योगिक थाना अंतर्गत सुल्तानपुर गांव में कांवरिए डीजे के साथ जा रहे थे. डीजे काफी तेज था और बिजली का तार था, जिससे वह छू गया। जिससे 8 लोगों की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Delhi Excise Policy Case: मनीष सिसोदिया को मिलेगी बेल या जेल में ही करना होगा इंतजार? जमानत पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज