India News (इंडिया न्यूज़), Landslide on Jammu-Srinagar National Highway: जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया है। इसकी चपेट में आने से 4 लोगों की जान चली गई है। दरअसल, रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर भारी लैंडस्लाइड हो गया। जिसकी चपेट में आने से एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया। इस ट्रक में सवार 4 लोगों की मौत हो गई है।
हादसे में 6 मवेशियों की भी मौत
अधिकारियों के मुताबिक, बनिहाल शहर के पास नेशनल हाईवे के शेरबीबी खंड पर ये दर्दनाक हादसा हुआ है। पुलिस और स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी को ट्रक से बाहर निकाला। मृतकों की पहचान ट्रक चालक मोहम्मद अफजल गारू (42), शौकत अहमद (29), अल्ताफ गारू (36) और इरफान अहमद (33) के रूप में की गई है। खबर के अनुसार, 6 मवेशियों को ट्रक में जीविका के लिया जा रहा था। मगर भूस्खलन से हुए हादसे के सभी शिकार हो गए।
हाईवे पर रुका यातायात
भूस्खलन की वजह से हाईवे पर दोनों तरफ से यातायात को रोक दिया गया है। वहीं, सभी शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एसडीएच बनिहाल में स्थानांतरित कर दिया है। रामबन उपायुक्त ने जानकारी दी कि घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। जम्मू और कश्मीर ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, बनिहाल, पाथेर और किश्तवाड़ी में भूस्खलन के बाद हाईवे पर यातायात रोक दिया गया है।
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
इसके साथ ही एडवाइजरी जारी करते हुए उन्होंने कहा कि कहीं भी जाने से पहले ट्रैफिक पुलिस से सलाह लें। बताते चलें कि यह हाईवे कश्मीर को हर मौसम में देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क है। जिसे ध्यान में रखते हुए यातायात को शुरू करने का प्रयास किए जा रहा है।
Also Read:
- अंडमान सागर और मणिपुर में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर रही इतनी तीव्रता
-
बारिश से बेहाल उत्तर प्रदेश, मौसम चेतावनी के मद्देनजर इन जिलों के सभी स्कूल आज रहेंगे बंद