India News (इंडिया न्यूज),Train Accident: यूपी के प्रयागराज स्टेशन पर मंलगवार (31 अक्टूबर) को भयानक रेल दुर्घटना की खबर सामने आई है। देर रात सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन डीरेल हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेन का इंजन और एसएलआर कोच पटरी से नीचे उतर गया। यह घटना रात करीब नौ बजे प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 9-10 की बताई जा रही है।
क्या है पूरा मामला?
प्रयागराज से आनंद बिहार के लिए जा रही ट्रेन प्लेटफार्म से रवाना होने के बाद यार्ड में ही इंजन और एक कोच पटरी से नीचे उतर गया। वहीं इस मौके अधिकारी स्टेशन पर पर पहुंचकर रेस्टोरेशन का कराने में जुटे है। जिसके बाद जल्द ही ट्रेन को आनंद बिहार के लिए रवाना कर दिया जाएगा। फिलहाल किसी यात्री को इसमें कोई नुकसान नहीं आया है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। बता दें कि, नार्थ सेंट्रल रेलवे के प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित सिंह ने इसकी जानकारी साझा की है। जिसमें उन्होंने बताते हुए कहा कि, थोड़ी देर में ट्रेन आगे के लिए रवाना होगी। इसके साथ ही इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जैसी कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं…
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने क्या कहा
बता दें कि, उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु कुमार उपाध्याय ने कहा कि, “ट्रेन स्टेशन से चली ही थी कि, इंजन के पहिए पटरी से उतर गई। इंजन के पीछे के दो डिब्बे भी पटरी से नीचे उतर गई। लेकिन इसमे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।”
आगे उन्होंने कहा कि ‘‘इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य है। यह घटना रात करीब नौ बजे हुई है और ट्रेन थोड़ी ही देर में रवाना होने के लिए भी तैयार हो गयी है। हम इंजन और डिब्बे के पटरी से उतर जाने के कारणों का पता लगाएंगे।’’
ये भी पढ़े-
- Karnataka: क्या कर्नाटक में कांग्रेस सरकार पर मंडरा रहा खतरा? सीएम सिद्धारमैया ने दी ये प्रतिक्रिया
- Rajasthan Election 2023: कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी, जानिए किसे कहाँ से मिला टिकट