India News ( इंडिया न्यूज़ ) Mexico Accident: हाल ही में मेक्सिको (Mexico) में तड़के एक ग्रेड क्रॉसिंग पर एक ट्रेन ने एक यात्री बस को टक्कर मार दी। आपको बता दें इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, वहीं 17 घायल हो गए है। इस घटना की जानकारी अधिकारियों ने दी है। क्वेरेटारो राज्य के आंतरिक सचिव ग्वाडालूप मुंगुइया ने बाद में कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है।

50 गज (मीटर) तक घसीटी गई बस

घटनास्थल की तस्वीरों में बस का टूटा-फूटा मलबा पटरियों के एक तरफ पड़ा दिख रहा है। टक्कर के कारण बस पटरियों पर लगभग 50 गज (मीटर) तक घसीटी गई। वहीं क्वेरेटारो राज्य के गृह सचिव ग्वाडालूप मुंगुइया ने बताया कि हादसे में सात लोगों की मौत हो गई।

ये भी पढ़े- Mountain Climber: 37 साल के बाद अब ग्लेशियर में मिला पर्वतारोही का शव, ऐसे हुई पुष्टि