Trains Cancelled Due To Fog: उत्तर भारत में इन दिनों लगातार ठंड का प्रकोप जारी है। घने कोहरे और कम दृश्यता की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कम विजिबिलिटी के कारण सैकड़ों ट्रेनें रविवार, 8 जनवरी को या तो रद्द कर दी गईं या फिर देरी के साथ चलीं।

घने कोहरे के कारण 152 ट्रेनें रद्द

रेल मंत्रालय के मुताबिक, मौसम की वजह से 335 ट्रेनें अपने समय से देरी के साथ चल रही है। वहीं 152 ट्रेनें घने कोहरे को देखते हुए रद्द कर दी गईं। ऐसे में सभी यात्रियों को यह सलाह दी जाती है कि ट्रेन में सफर के लिए घर से निकलने से पहले एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें।

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में छाया घना कोहरा

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी भारत के अधिकांश इलाकों में दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बेहद घना कोहरा छाया हुआ है। बता दें कि विभाग की तरफ से कहा गया है कि गंगा के मैदानी इलाकों में सतह के पास हल्की हवाओं और उच्च नमी के कारण चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

इन राज्यों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना

उत्तर प्रदेश, उत्तर मध्य प्रदेश और दिल्ली में अगले 4 दिनों के लिए अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, उत्तरी राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तराखंड, असम और बिहार में अलग-अलग इलाकों में दो दिनों तक घना कोहरा छाए रहने की आशंका है।

Also Read: दिल्लीवासियों को नहीं ठंड से राहत के आसार, घने कोहरे की गिरफ्त में राजधानी

Also Read: कानपुर में ठंड का प्रकोप! एक हफ्ते में हार्ट अटैक से 98 लोगों की मौत, डॉक्टरों ने दी ये सलाह