Traumatic Road Accident in Rajasthan
इंडिया न्यूज़, उदयपुर:
Traumatic Road Accident in Rajasthan राजस्थान (Rajasthan)के उदयपुर(Udaipur) में एक भीषण हादसा हो गया। यहां पिंडवाड़ा हाईवे(Pindwara Highway) पर ऑडी कार(Audi car) के पुलिया से टकराने के बाद परखचे उड़ गए। जिसके कारण कार(Traumatic Road Accident ) में बैठे परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में दाखिल किया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
Traumatic Road Accident in Rajasthan
दर्शन कर लौट रहा था परिवार
पुलिस ने बताया कि परिवार अंबाजी और माउंट आबू से दर्शन कर वापस लौट रहा था। जैसे वह लोग बेकरिया थाना इलाके में पड़ने वाले आक्यावड़ गांव के नजदीक पहुंचे तो अचानक से चालक ने कार से संतुलन खो दिया। जिसके कारण कार अनत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में पिता उनकी पत्नी और बेटी की मौत हो गई है।
Traumatic Road Accident in Rajasthan
Read More: karnal Road Accident पुलिस पीसीआर को ट्रक ने मारी टक्कर, एक पुलिसकर्मी की मौत