India News (इंडिया न्यूज), Ashoka Foundation: अशोका फाउंडेशन की ओर से जैन वाटिका नसियाजी अलवर में शनिवार को दो दिवसीय दिव्यांग शिविर का शुभारंभ हुआ। फाउंडेशन चेयरपर्सन डॉ. सोनिया धीरज ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में पंजीकृत 350 से अधिक दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, कैलिपर, बैसाखी, विजुअल सटीक व श्रवण यंत्र आदि का नि:शुल्क वितरण किया गया। पहले दिन 76 दिव्यांगों को श्रवण मशीन,17 दिव्यांगों को जयपुर फुट, 18 को कैलीपर लगाए गए। 48 को ट्राई साइकिल, 25 को व्हील चेयर, 23 बैसाखी दिव्यांगों को वितरित की गई।
वरिष्ठ अधिकारी डॉ धीरज जैन ने दी जानकारी
भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. धीरज जैन ने बताया कि, सुबह दिव्यांगों की जांच कर जयपुर फुट और कृत्रिम हाथ लगाने के लिए नाप ली गई। दोपहर बाद कृत्रिम अंगों का प्रत्यारोपण शुरू किया गया। इस अवसर पर डॉ. केके गुप्ता ने कहा कि अशोका फाउंडेशन द्वारा लगातार यह छठा शिविर आयोजित किया गया है। जानकारी के अनुसार, अब तक 3,000 से ज्यादा लोग इन शिविरों के माध्यम से लाभान्वित हो चुके हैं । दिव्यांगों के जीवन को सरल बनाने के अशोका फाउंडेशन का यह शिविर मददगार साबित हो रहा है।
कृत्रिम हाथ और पैर दिनचर्या को बना रहे सुलभ
पूर्व निशक्तजन आयुक्त खिल्लीमल जैन ने बताया कि दिव्यांगों को लगने वाला जयपुर फुट और कृत्रिम हाथ उनकी दिनचर्या को सुलभ बनाता है तथा फाउंडेशन के प्रयास से दिव्यांग जन किसी पर आश्रित ना होकर सम्मान से जीवन जी सकते हैं । कवि विनीत चौहान ने कहा कि समाज की मुख्य धारा में दिव्यांग जनों को शामिल करने के लिए अशोका फाउंडेशन का यह प्रयास काफी उपयोगी सिद्ध होगा। कार्यक्रम में माधव सेवा समिति के सचिव विमल जैन, हरीश जैन, महेंद्र जैन, अनुराग जैन, जोगेंद्र चौहान , अजय जैन, संजीव यादव आदि मौजूद रहे।