Triple Murder in Prayagraj तिहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
इंडिया न्यूज़, प्रयागराज:
Triple Murder in Prayagraj: सोमवार की रात प्रयागराज में बेलन नदी (belan river) के नजदीक अज्ञात लोगों ने तीन युवकों को मार कर नदी किनारे फैंक दिया, किसी राहगीर ने लाशों को देखा और पुलिस को सूचित किया। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और एक साथ तीन युवकों की लाशें मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि मृतकों में दो युवक सगे भाई थे वहीं तीसरा युवक उनका दोस्त था। परिजनों ने बताया कि गत रात्रि वह किसी काम की बात कहकर घर से निकले थे। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर गए थे। लेकिन रात करीब साढ़े 11 बजे पुलिस ने फोन कर घटना की जानकारी दी।
परिवार में छाया मातम shadow weeds in the family
Triple Murder in Prayagraj: जानकारी के मुताबिक मृतकों में गजाधरपुर का 24 वर्षीय पप्पू केशरी और उसका बड़ा भाई 26 साल का आकाश और उनका दोस्त कलबा शामिल हैं। आकाश के पिता काशी केसरी ने बताया कि मेरे बेटे सोमवार की रात किसी काम होने की बात कहकर घर से गए थे। रात करीब साढ़े 11 बजे पुलिस ने घटना की जानकारी दी तो पता चला। सूचना मिलने के बाद परिवार में मातम छा गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
तीहरे मर्डर से सहमा प्रयागराज Prayagraj shocked by triple murder
Triple Murder in Prayagraj: प्रयागराज में हुए तिहरे हत्याकांड की जैसे ही सूचना पुलिस को मिली पुलिस के हाथ पैर फूल गए। पुलिस ने पंचनामा कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं पुलिस अब कातिलों की तलाश में जुटी है। पुलिस परिजनों से भी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं युवकों की या परिवार की किसी से कोई दुश्मनी तो नहीं। पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए छानबीन में जुटी है।
Read More: Strike on Terror घाटी में आतंकियों के दो मददगारों को दबोचा
Read More :Jammu Kashmir News हत्या की कोशिश के आरोप में जेकेएलएफ चीफ यासीन मलिक के दो भांजे अरेस्ट
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube