Truck Drivers Demonstrated in Canada

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली : 

Truck Drivers Demonstrated in Canada : करीब तीन सप्ताह से कोरोना नियमों का विरोध कर रहे ट्रक चालकों को रोकने के लिए ओटावा पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है।

पीछे हटने को तैयार नहीं ट्रक चालक Truck Drivers Demonstrated in Canada

पुलिस ने गुरुवार देर रात को इन प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे तमारा लिच और क्रिस बार्बर को पार्लियामेंट हिल इलाके के पास से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने ट्रक चालकों को प्रदर्शन समाप्त करने की चेतावनी दी है, लेकिन ट्रक चालक वहीं डटे हैं और अपने-अपने ट्रकों के हॉर्न बजाकर वहां से नहीं हटने का संकेत दे रहे हैं।

चालकों ने सड़कों पर लगाया जाम

इन प्रदर्शनों के पीछे की वजह कोविड-19 प्रतिबंध हैं। इन पाबंदियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। ट्रक चालकों के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने राजधानी ओटावा की सड़कों पर ट्रकों के साथ जाम लगा दिया है और कई जगह कनाडा से अमेरिका जाने वाला मार्ग बाधित कर दिया है।

पुलिस ने बाहरी इलाकों को किया सील

प्रदर्शनकारियों को रोकने के पुलिस ने शहर के अधिकांश इलाकों को बाहरी लोगों के लिए सील करना शुरू कर दिया है। ओटावा पुलिस के अंतरिम प्रमुख स्टीव बेल ने कहा कि खतरे की आशंका को देखते हुए यह कार्रवाई जरूरी है। उन्होंने इसे गैरकानूनी प्रदर्शन बताते हुए कहा कि हम इसे समाप्त करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

संसद की दूरी पर 300 से ज्यादा ट्रक खड़े

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी संसद में कहा था कि वक्त आ गया है कि ऐसी गैरकानूनी और खतरनाक गतिविधियों पर रोक लगाई जाए। यह हमारी अर्थव्यवस्था और व्यापार में भागीदारों के लिए खतरा हैं। वे सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा हैं। बता दें कि संसद से कुछ ही दूरी पर 300 से ज्यादा ट्रक खड़े हैं।

Also Read : Best TWS Earbuds Under 2000