India News (इंडिया न्यूज), Atul Subhash Case Latest Updates: एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की मौत के मामले में आज यानी मंगलवार (31 दिसंबर, 2024) को बड़ा दिन है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, अतुल सुभाष ने सुसाइड करने से पहले 90 मिनट का लंबा वीडियो बनाया था और 24 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा था। जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी निकिता, उनके परिवार वालों और जौनपुर फैमिली कोर्ट की जज पर काफी गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद पूरे देश में सनसनी फैल गई थी। अपनी मौत से पहले जारी वीडियो संदेश में उन्होंने जो आशंका जताई थी, वह आज सच साबित हो सकती है। 

अतुल सुभाष ने लगाया था ये आरोप

दरअसल, अतुल सुभाष ने अपने वीडियो में कहा था कि, उनकी मौत के बाद उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया उनके बेटे को ढाल बना सकती हैं। अब कुछ ऐसा ही होता दिख रहा है। दरअसल इस मामले की सुनवाई मंगलवार को बेंगलुरु कोर्ट में होने वाली है। इसमें अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी सास निशा और उनके साले अनुराग की याचिका पर सुनवाई होगी। अतुल सुभाष ने पत्नी से विवाद के चलते 9 दिसंबर को आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में इन तीनों को गिरफ्तार किया गया था। आत्महत्या करने से पहले उन्होंने एक लंबा वीडियो संदेश जारी किया था। सोमवार को तीनों आरोपियों की तरफ से याचिका दायर की गई थी। 

साल के आखिरी दिन PM Modi ने दे दी बड़ी राहत, टैक्स से जुड़े इस जरूरी काम की बढ़ा दी डेडलाइन, मामला जान खुशी से उछल पड़ेंगे टैक्सपेयर

अतुल सुभाष ने लिखा था 24 पन्नों का सुसाइड नोट

बता दें कि, अतुल सुभाष ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा था। अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में बेंगलुरु पुलिस ने एकदम फिल्मी स्टाइल में 3 आरोपियों को 16 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। अतुल सुभाष के भाई विकास मोदी ने सोमवार (30 दिसंबर, 2024) को कहा कि अगर ये आरोपी जेल से बाहर आते हैं तो जांच प्रभावित होगी। वे गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। वे सबूतों को नष्ट कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनके परिवार ने सुप्रीम कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की है। इस मामले में 7 जनवरी को सुनवाई है। उन्होंने कहा कि अतुल सुभाष का चार साल का बेटा लापता है। उनका कहना है कि निकिता की गिरफ्तारी से पहले बच्चा उनके पास था। अब वह लापता है।

आज होगी सुनवाई

इस बीच खबर आ रही है कि, अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया जमानत के लिए बच्चे को ढाल के तौर पर इस्तेमाल करेंगी। वकील आकाश का कहना है कि निकिता और उसके परिवार की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई है। अतुल ने आशंका जताई थी कि न्यायिक प्रक्रिया से बचने के लिए बच्चे को ढाल के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। और अब वही होने जा रहा है। निकिता के वकील ने सोमवार को अतुल के बेटे की जमानत के पक्ष में दलीलें रखीं। आरोपी के वकील ने कहा कि बच्चे की मां और उसका पूरा परिवार जेल में है। ऐसे में उसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। वकील आकाश ने यह भी कहा कि अतुल की आत्महत्या के बाद निकिता फरार हो गई थी। अब वह जमानत मिलने के बाद फिर से फरार होने की योजना बना सकती है।

New Year 2025: विक्की-कैटरीना से आलिया-रणबीर तक, भारत छोड़ विदेश में मनाएंगे नया साल, सामने आईं पहली तस्वीरें