एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की आत्महत्या ने सभी को चौंका दिया है बता दे कि तुनिषा ने कल शनिवार को शूटिंग के दौरान सेट पर ही आत्महत्या की थी प्राप्त जानकारी के मुताबिक, टी ब्रेक के दौरान तुनिषा टॉयलेट गईं और वहां उसने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी तुनिषा की इस तरह मौत ने कई सवालों को जन्म दे दिया है, कोई उनकी मौत को सुसाइड कह रहा है तो कोई मर्डर कह रहा है।
इन सबके बीच यह पता चला है कि तुनिषा को अपने को-स्टार शिजान से प्यार था और दोनों में 5 दिन पहले ही किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था आखिर क्या यह झगड़ा ही तुनिषा की मौत का कारण बना या फिर उनकी मौत की और कोई वजह है?
शिजान से पूछताछ करेगी पुलिस
पुलिस इस मामले की जांच के लिए पुलिस एक्टर शिजान खान से पूछताछ करेगी शीजान को पुलिस अपने साथ पुलिस स्टेशन ले गयी है आपको बता दे इस पूरे मामले में अब आईपीसी की धारा 306 के तहत एफआईआर दर्ज होने जा रही है।
तुनिषा के परिजन ने शिजान पर लगाए ये आरोप
इस घटना के बाद तुनिषा के परिवार ने को-एक्टर शिजान खान पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों के बीच अफेयर था लेकिन दोनों के बीच रिश्ता ठीक नहीं चल रही था पुलिस शिजान से इसी सिलसिले में पूछताछ करेगी इस मामले में पुलिस सुसाइड और हत्या दोनों एंगल से जांच करने वाली है तुनिषा ने चाइल्ड एक्टर के रूप में टीवी इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू किया था और वह इंडस्ट्री में लगभग 10 साल से सक्रिय थीं।