Twitter Gold Tick: सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने बिजनेस ब्रांड के लिए सोमवार, 12 दिसंबर को गोल्ड वेरिफिकेशन चेकमार्क लॉन्च किया है। ब्रांड प्रोफाइल को ट्विटर ने नए टिक मार्क दिए गए हैं। सोमवार को ट्विटर का पेड-फॉर वेरिफिकेशन फीचर एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है। इस फीचर को पिछले महीने रोक दिया गया था। अभी भी इस फीचर के लिए 8 डॉलर प्रति माह देने होंगे। मगर अब एप्पल डिवाइस पर ट्विटर ऐप का प्रयोग करने वालों के लिए 11 डॉलर कर दिया गया है।

कंपनियों के लिए गोल्ड टिक हुआ लॉन्च

आपको बता दें कि इनमें कंपनियों के लिए गोल्ड टिक है। वहीं राजनीतिक और संस्कारी संस्थाओं के लिए ग्रे टिक है। एलन मस्क ने इसे लेकर पहले कहा था कि इन-ऐप की खरीदारी पर वह एप्पल के कमीशन शुल्क का विरोध करते हैं। ट्विटर ब्लू टिक की और अतिरिक्त विशेषताओं में एक एडिट बटन भी शामिल है। लंबे वक्त से इसे लेकर कई ट्विटर उपयोगकर्ताओं मांग कर रहे हैं कि एडिट का ऑप्शन दिया जाए।

ब्लू-टिक सब्सक्राइबर्स को मिलेंगे ये फायदे

इसके साथ ही कुछ अन्य लोग यह तर्क भी देते हैं कि व्यापक रूप से साझा किए जाने के बाद ट्विटर में कोई भी बदलाव किया जाना बहुत गलत है। इससे गलत सूचना के प्रसार की संभावना बढ़ जाएगी। इसके अलावा ट्विटर ने यह भी कहा है कि ब्लू-टिक सब्सक्राइबर्स को कम विज्ञापन देखेंगे। साथ ही अच्छी क्वालिटी के लंबे वीडियोज भी पोस्ट कर सकेंगे।

Also Read: राहुल गांधी ने की राजस्थान सरकार की तारीफ, पायलट-गहलोत की मौजूदगी में कही ये बात