India News(इंडिया न्यूज़) Twitter New Logo: दुनिया के सबसे अमीर आदमी और माइक्रो ब्लॉगिंग साइट यानि ट्विटर के मालिक इलोन मस्क ट्विटर के लोगो यानि चिड़ियां को हटाने के लिए और उसकी जगह पर “X” को लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अब ट्विटर यूजर्स को ब्लू बर्ड की जगह “X” का लोगो दिखने वाला है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक मस्क का “X” नाम से एक “सुपर ऐप” बनाने का लक्ष्य है। जो चीन के WeChat की तरह है। एलन मस्क के ट्वीट के मुताबिक जल्द ही ट्विटर पर आपको बर्ड दिखाइ नहीं देगा।

ट्विटर CEO लिंडा ने कही बड़ी बात

आपको जानकारी दे दें कि ट्विटर की सीईओ लिंडा के मुताबिक, ट्विटर यूजर्स को और उसके कंपटीटर को प्लेटफॉर्म पर कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। ठीक वैसे ही ट्विटर का नया लोगो एक्स भी ऐसा ही बड़ा बदलाव लेकर आनेो वाला है।

ट्विटर पर दिखेगा ये नया बदलाव

एक्स अनलीमिटेड एक्टिविटीज का फ्यूचर है – ऑडियो, वीडियो, मैसेजिंग, ट्रांजेक्शन/बैंकिंग, गूड्स, सर्विसेज और अपॉर्चुनिटी के लिए एक ग्लोबल मार्केट बनाने की योजना है। एआई लैस, एक्स अपने यूजर्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर इन सभी सर्विस से जोड़ेगा।

ट्विटर का X बनेगा सुपर ऐप

दरअसल Elon Musk ट्विटर प्लेटफॉर्म को WeChat की तरह एक सुपर एप बनाना चाहते हैं। गौरलतब है कि मस्क ने बहुत पहले ही इस बदलाव का जिक्र कर दिया था।  WeChat चीन का एक सुपर ऐप है। जिसमें यूजर्स को हर तरह की सर्विस एक ही प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलती है। इस सुपर ऐप में कई सारे फीचर्स मौजूद हैं जिसमें सोशल मीडिया, पेमेंट सर्विस, टिकट बुक करने की सर्विस, गेमिंग सर्विस और दूसरी यूटिलिटी बेस्ड सर्विस शामिल हैं।

UP News: लोधेश्वर महादेवा धाम पर पहली बार हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा, खुशी से झूम उठे लाखों शिवभक्त, हर तरफ गूंजा हर-हर महादेव