ट्विटर के डाउन होने की खबर सामने आई हैं कई यूजर्स के लिए ट्विटर ने काम करना बंद कर दिया यूजर्स को ट्विटर का पेज लोड करने में परेशानी का सामना करना पड़ा डाउनडिटेक्टर ने भारत में शाम 7 बजे इस आउटेज की जानकारी दी है इसमें 2,838 आउटेज शामिल हैं इस आउटेज में कई लोगों की टाइमलाइन रिफ्रेश नहीं हो रही थी तो कई लोगों के अकाउंट मौजूद ही नहीं हैं, ऐसा नोटिफिकेशन मिल रहा था कि सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर की तरफ से इस आउटेज को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
मस्क ने किया था गुप्त ट्वीट
ट्विटर ने इस आउटेज को लेकर कोई बयान नहीं दिया है ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने एक गुप्त ट्वीट साझा किया था इसके ही कुछ घंटों बाद ही यह आउटेज हुआ शेयर किए गए ट्वीट में एलन ने कहा कि बॉट्स कल एक आश्चर्य के लिए हैं, सोशल मीडिया कंपनी की ओर से आउटेज को कन्फर्म करने वाला भी कोई बयान नहीं आया है।
ट्विटर ऐप केवल एंड्रायड हैंडसेट पर डाउन
कुछ यूजर्स के कमेंट्स मिल रहे हैं कि ट्विटर ऐप केवल एंड्रायड हैंडसेट के लिए डाउन था कुछ ने कहा किया कि ऐप कुछ नेटवर्क पर काम कर रहा था और कुछ पर डाउन था एक ट्विटर यूजर ने कहा है कि वीपीएन कनेक्शन के साथ ट्विटर ठीक तरह काम कर रहा है।