India News (इंडिया न्यूज़),Twitter will now launch video app for Smart TV: ट्विटर से एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें टि्वटर के मालिक एलन मस्क ने जानकारी देते हुए बताया कि टि्वटर जल्द ही स्मार्ट टीवी के लिए वीडियो एप लांच करेगा। इस बात की पुष्टि एलन मस्क ने तब की जब एक यूजर ने ट्विटर के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि ‘स्मार्ट टीवी के लिए हमें वास्तव में एक ट्विटर वीडियो ऐप की जरूरत है मैं ट्विटर पर 1 घंटे का वीडियो नहीं देख रहा हूं।’

जिसके बाद एलन मस्क ने इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा ‘इट्स कमिंग’। हालांकि इसके बारे में ज्यादा जानकारी अभी तक नहीं मिली है कि यह कब तक लांच होगा? या फिर या ऐप कैसे काम करेगा?

2 घंटे तक का वीडियो कर सकते हैं अपलोड

ट्विटर पर ब्लूटूथ वेरीफाइड लोग 2 घंटे तक का वीडियो अपलोड कर सकते हैं यह पिछले महीने ही रोल आउट किया गया है। इससे पहले यूजर्स ट्विटर पर मैक्सिमम 1 घंटे यानी 2GB तक का वीडियो ही अपलोड कर सकते थे ।

ये भी पढ़े- 

लोकल समाचार संगठनों को ट्रेनिंग और फंडिंग देगा गूगल, पेश किया नया प्रोग्राम